scorecardresearch
 

ट्विटर यूजर ने कहा- मैं मंगल ग्रह पर फंस गया हूं, सुषमा बोलीं- इंडियन एंबेसी वहां भी मदद करेगी

सुषमा स्वराज ने भी इसका जवाब शानदार तरीके से दिया, उन्होंने लिखा कि अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंस जाओगे, तो भी भारतीय उच्चायोग वहां पर आपकी मदद करेगा.

Advertisement
X
मंगल ग्रह पर भी करेंगे मदद- सुषमा
मंगल ग्रह पर भी करेंगे मदद- सुषमा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लगातार ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं, और लोगों की मदद करती हैं. लेकिन कई मौके ऐसे भी आते हैं जब लोग उनसे नामुमकिन सी ख्वाहिश करते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ गुरुवार सुबह, जब एक व्यक्ति ने कहा कि मैं मंगल ग्रह पर फंस गया हूं, 987 दिन पहले जो मंगलयान के द्वारा खाना भेजा गया था वह खत्म हो गया है, आप दूसरा मंगलयान कब भेजेंगी.

सुषमा स्वराज ने भी इसका जवाब शानदार तरीके से दिया, उन्होंने लिखा कि अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंस जाओगे, तो भी भारतीय उच्चायोग वहां पर आपकी मदद करेगा.

आपको बता दें कि सुषमा स्वराज लगातार ट्विटर के जरिए लोगों की मदद करती रहती हैं. अभी हाल ही में उनकी पहल के बाद ही भारत की बेटी उज्मा को पाकिस्तान से वापस लाया गया था.

Advertisement

वहीं कुछ दिन पहले सुषमा स्वराज ने अपनी दरियादिली का प्रदर्शन किया. सुषमा का दिल इस बार एक पाकिस्तानी बच्चे के लिए पिघला है, जिसे भारत में इलाज के लिए आना है. बुधवार को एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने सुषमा से मेडिकल वीजा का भरोसा दिया है. लाहौर के रहने वाले व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा था कि दोनों देशों के रिश्तों की सजा मेरा बेटा क्यों भुगते, जवाब दीजिये सरताज अजीज और सुषमा स्वराज मैडम. इस ट्वीट का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने शख्स को ट्रीटमेंट के लिए वीजा देने का भरोसा दिया है. सुषमा ने कहा कि आप वहां पर भारतीय दूतावास में संपर्क करें, बच्चे को कोई तकलीफ नहीं होगी. हम उसे मेडिकल वीजा देंगे.

Advertisement
Advertisement