scorecardresearch
 

बलूचिस्तान और कराची में बढ़ते आतंकवाद का दोष भारत पर मढ़ने की तैयारी

पाकिस्तान बलूचिस्तान और कराची में बढ़ते आतंकवाद में भारत की कथित भूमिका पर एक डोजियर तैयार रहा है.

Advertisement
X

भारत और पाकिस्तान के बीच अगले महीने होने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार वार्ता को लेकर पाकिस्तान नया पैंतरा अपनाने की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान बलूचिस्तान और कराची में बढ़ते आतंकवाद में भारत की कथित भूमिका पर एक डोजियर तैयार रहा है. इसके अलावा दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों-एनएसए की प्रस्तावित बैठक में वह समझौता ट्रेन धमाके की धीमी जांच का मुद्दा भी उठा सकता है.

मोदी-शरीफ मुलाकात के बाद वार्ता
पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज अगले माह संभावित बैठक में डोजियर अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल को सौंप सकते हैं. रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाक समकक्ष नवाज शरीफ के बीच बैठक के बाद दोनों देशों में वार्ता प्रक्रिया आगे बढ़ाए जाने पर सहमति बनी थी.

लखवी मुद्दे की काट
भारत-पाक के संयुक्त बयान में कहा गया था कि दोनों देश आगे कदम बढ़ाने पर सहमत हैं. इसमें नई दिल्ली में दोनों देशों के एनएसए के बीच बैठक होने की बात कही गई थी. एनएसए की बैठक में भारत की ओर से 26/11 हमले के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी को जमानत दिए जाने का मुद्दा उठाए जाने की उम्मीद है.

ड्रोन पर भी PAK का झूठ सामने आया
सूत्रों के अनुसार, इसे देखते हुए पाकिस्तान इस बात पर जोर देगा कि भारत बलूच के बागियों की मदद कर रहा है और कराची में हाल ही में हुए धमाकों में उसकी भूमिका रही है. इससे पहले नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने एक भारतीय ड्रोन को मार गिराने का भी दावा किया था . हालांकि, चीन की मीडिया और ड्रोन की निर्माता चीनी कंपनी के बयान के बाद साफ हो गया कि पाकिस्तान झूठ बोल रहा था और उसी की एजेंसी इस ड्रोन को उड़ा रही थी.

नवाज की मैंगो डिप्लोमेसी
हाल में सीमा पर दोनो देशों के बीच हुई गोलीबारी और उफा में वार्ता के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को आम भेजकर फिर से दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. शरीफ ने पीएम मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आम भेजे हैं. जबकि इससे पहले ईद पर भारतीय सौनिकों की ओर से दी गई मिठाई को सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने लौटा दिया था.

Advertisement
Advertisement