केंद्र सरकार ने गुरुवार को अफसरों के प्रमोशन पर ड्राफ्ट गाइडलाइन तैयार किया जिसके अनुसार भ्रष्टाचार के आरोपों से क्लीन चिट मिलने पर उस अधिकारी को पेंडिंग प्रमोशन और सुविधाएं देने का प्रावधान है.
इस ड्राफ्ट के अनुसार अगर डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी (dpc) की मीटिंग के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप के चलते जिन IAS अधिकारियों का प्रमोशन रोक दिया गया था
उनको विजिलेंस से क्लीन चिट मिलने पर बकाया प्रमोशन दिया जाएगा. रिव्यू डीपीसी की मीटिंग में जिस तारीख पर उस अधिकारी के जूनियर को प्रमोशन मिला , ठीक
उसी तारीख पर कथित अफसर को भी प्रमोट करना होगा.

कानून विभाग से सलाह लेकर डीओपीटी विभाग ने इस ड्राफ्ट गाइडलाइन को तैयार किया है. और अब राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से इस पर सलाह ली जा रही है. गौरतलब है कि इस मामले को लेकर कई केस पेंडिंग हैं.