मोबाइल पर खीचीं जाने वाली सेल्फी का क्रेज इन दिनों इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अहमदाबाद कि एक कॉलेज कैंपस में सेल्फी कैसे खिंची जाए और क्या फ्रेमिंग किया जाए इसके लिए बकायदा क्लास लिए जा रहे हैं. छात्रों में भी सेल्फी के इन तरीकों को सीखने के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है.
इस कॉलेज में छात्रों को सेल्फी कैसे ली जाए और अगर सूरज सामने है तो कैसी सेल्फी लेनी चाहिए, ये सब तरीके सिखाए जा रहे हैं. दरअसल सेल्फी का क्रेज इन दिनों जिस तरह बढ़
रहा है, उसे देखते हुए ये खास तरह के सेल्फी क्लास शुरू किए गए हैं. छात्र भी इस में काफी उत्सुकता के साथ हिस्सा ले रहे हैं.
जिस तरह से सोशल मीडिया का क्रेज लोगों में बढ़ रहा है, लोग आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी अपडेट करते रहते हैं. ऐसे में सेल्फी भी एक कला के तौर पर है. विदेश में इस के लिये बकायदा क्लास चलते हैं.