ब्रिटेनवासी अपने जीवनसाथी से ज्यादा अपने बैंक के प्रति वफादार हैं. एक नये शोध में यह दावा किया गया है कि ब्रिटेन के लोग जीवनसाथी की तुलना में बैंको के प्रति ज्यादा समर्पित और वफादार हैं.
हाइ स्ट्रीट बैंक सैनटेंडर द्वारा कराये गये सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है कि जहां औसतन एक ब्रिटेनवासी अपने जीवनसाथी के साथ चौदह साल गुजारता है वहीं वह अपने बैंक के खाते को सोलह साल पांच महीने में बदलता है. इस सर्वेक्षण में पाया गया कि प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति ने अपने बचत खाते को पिछले तीस वषरें से नहीं बदला है.
लगभग आधे से अधिक ब्रिटिश युवा तो एक दशक से अधिक तक अपने पार्टनर की अपेक्षा बैंक के प्रति वफादार रहे जबकि कुछ ने पिछले दस सालों में तीन बार अपने बैंक खाते को बदला.
करीब 2000 बैंक के खातेदारों पर किये गये अध्ययन में यह पाया गया कि दक्षिण पूर्व के ग्राहक ज्यादा विश्वसनीय थे. उन्होंने औसतन 17 साल सात महीने में बैंकों को बदला.
जबकि उतरपूर्व के ग्राहकों का बैंको को बदलने का ग्राफ काफी तीव्र रहा. उन्होंने औसतन पंद्रह सालों की समयावधि में अपने बैंक बदल कर दूसरे बैंक की सेवा को अपना लिया.