महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताकर विवादों में आईं भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आज संसद में 12 बजे बयान देंगी. इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और अपनी सफाई दी.
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिलने साध्वी प्रज्ञा पहुंचीं. संसद परिसर में हुई इस बैठक में बीजेपी आलाकमान ने साध्वी से संसद में अपना पक्ष रखने के लिए कहा. इसके बाद साध्वी ने संसद में बयान देने का फैसला किया.
सूत्रों का कहना है कि साध्वी प्रज्ञा अपनी सफाई में कहेंगी कि उनका बयान शहीद ऊधम सिंह पर था. अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंचा है तो वो माफी मांगती हैं.