टीवी चैनलों की दुनिया का नंबर वन ब्रांड 'आज तक' अब खबरों की डिजिटल दुनिया का भी बादशाह बन गया है. वेबसाइट्स की रैंकिंग मापने वाले कॉमस्कोर के हालिया जारी डाटा के मुताबिक हिंदी खबरों की वेबसाइट्स में aajtak.in नंबर वन बनकर उभरी है.
कॉमस्कोर के मुताबिक aajtak.in के डेस्कटॉप वर्जन पर मार्च 2017 में 41 लाख यूनीक विजिटर्स आए जो कि प्रतिद्वंद्वी दूसरी वेबसाइटों की तुलना में कहीं ज्यादा रहे. सिर्फ वेबसाइट ही नहीं बल्कि 'आज तक' का न्यूज ऐप भी नंबर वन हिंदी न्यूज ऐप बन गया है साथ ही न्यूज और इंफोर्मेशन श्रेणी में 1 करोड़ 15 लाख व्यूअर्स के साथ इंडिया टुडे ग्रुप दूसरे नंबर पर काबिज हो गया है.
इस उपलब्धि पर इंडिया टुडे ग्रुप की एडिटोरियल डायरेक्टर (ब्रॉडकास्ट एंड न्यू मीडिया) कली पुरी ने कहा कि हमारा फोकस लगातार स्पीड, स्पीड और स्पीड पर रहा है क्योंकि नए यूजर के लिए खबर की स्पीड सबसे महत्वपूर्ण होती है. 'आज तक' हमेशा से ही अपनी तेजी और सबसे पहले खबर देने के लिए जाना जाता है. टीवी में हमने नई तकनीक का सबसे पहले प्रयोग करके ये हासिल किया और अब वेब पर भी हम यही कर रहे हैं. विश्वसनीय खबरों के साथ हम तेजी से वेबसाइट पर काम करते हैं, जो आज समय की मांग है और इसीलिए हमें ये उपलब्धि हासिल हुई है.
कॉमस्कोर के मार्च 2017 के डेस्कटॉप के यूनीक विजिटर्स के आंकड़ों के मुताबिक आज तक के यूनीक विजिटर 41 लाख 25 हजार रहे, वहीं भास्कर.कॉम 31 लाख 39 हजार यूनीक विजिटर के साथ दूसरे नंबर पर रहा. जागरण.कॉम (19 लाख 89 हजार), अमर उजाला.कॉम (14 लाख 62 हजार) और नवभारत टाइम्स.कॉम (14 लाख) क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर रहे.
कौन हैं कली पुरी?
कली पुरी इंडिया टुडे ग्रुप की ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (ब्रॉडकास्ट & न्यू मीडिया) हैं. उन्हें परंपरागत पत्रकारिता में इंडिया टुडे ग्रुप की श्रेष्ठता और न्यू मीडिया के बीच सिनर्जी बनाने के लिए इंडस्ट्री में खासतौर पर जाना जाता है. उन्हें टीवी चैनल, ऐप, डिजिटल न्यूज़पेपर समेत तमाम मीडिया प्रॉपर्टीज़ को चलाने के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के इवेंट्स आयोजित करने और ग्रुप के लिए सोशल मीडिया रणनीति बनाने का भी अच्छा-खासा अनुभव है.
वर्तमान में कली के हाथों में अविवादित नंबर वन चैनल समेत अन्य तीन चैनलों की संपादकीय बागडोर है. वह ग्रुप के सभी इवेंट्स का नेतृत्व भी कर रही हैं. इसके अलावा वह धुआंधार तरीके से डिजिटल माध्यमों का भी प्रचार-प्रसार कर रही हैं.
कली कई अंतरराष्ट्रीय (FIPP, GEN) और राष्ट्रीय मीडिया (AIM, E4M, FRAMES) इंडस्ट्री इवेंट्स की स्पीकर रह चुकी हैं. आपको बता दें कि उन्होंने यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स, फिलॉसफी और इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.