scorecardresearch
 

हेलीकॉप्टर हादसा: विंग कमांडरों की अन्त्येष्टि

गुजरात के जामनगर में हेलीकाप्टर हादसे में मारे गए भारतीय वायुसेना के विग कमांडरों विक्रम सिंह और आशीष शर्मा के पार्थिव शरीरों को पूरे वैदिक मंत्रोचर एवं सैन्य सम्मान से अग्नि को समर्पित कर दिया गया.

Advertisement
X
हेलीकाप्टर हादसा
हेलीकाप्टर हादसा

गुजरात के जामनगर में हेलीकाप्टर हादसे में मारे गए भारतीय वायुसेना के विग कमांडरों विक्रम सिंह और आशीष शर्मा के पार्थिव शरीरों को पूरे वैदिक मंत्रोचर एवं सैन्य सम्मान से अग्नि को समर्पित कर दिया गया.

विग कमांडर विक्रम सिंह की चिता को उनकी पत्नी विग कमांडर तरूणा सिंह और उनके पुत्र वरूण ने सलामी दी तो पूरा माहौल गमगीन हो गया. विक्रम सिंह की चिता को बेटे वरूण ने मुख्यागिनी दी. इससे पहले सेना के जवानों ने तिरंगे में लिपटे विग कमांडर विक्रम सिंह के पार्थिव शरीर को सलामी दी और हवा में फायर किए.

स्व विग कमांडर विक्रम सिंह की पत्नी विग कमांडर तरूणा सिंह जयपुर स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन पर तैनात हैं.

हिमचल प्रदेश के पालमपुर में विंग कमांडर शर्मा का शव वायुसेना के हेलीकाप्टर से उनके गांव जंगपुर लाया गया. शर्मा के बड़े भाई लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी . शर्मा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. शर्मा के परिवार में उनके पिता सुरेश, माता लाज शर्मा, पत्नी अवंतिका, पुत्र रक्षित और पुत्री हषिर्त हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के दो एमआई - 17 हेलीकॉप्टर गुजरात के जामनगर के निकट गुरूवार को वायुसैनिक अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद हवा में टकरा गये जिससे इन हेलीकाप्टरों में सवार विग कमांडर विक्रम सिंह समेत पांच अधिकारियों समेत सभी नौ रक्षाकर्मियों की मौत हो गयी थी.

Advertisement
Advertisement