scorecardresearch
 

मैं आईएमएफ नहीं जा रहा: मोंटेक

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने आज उन चर्चाओं को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के अगले प्रबंध निदेशक की दौड़ में शामिल हैं.

Advertisement
X

योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने आज उन चर्चाओं को खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के अगले प्रबंध निदेशक की दौड़ में शामिल हैं.

उन्होंने इन चर्चाओं से स्वयं को अलग करते हुए कहा, ‘‘यह सब पूरी तरह गलत और अटकलबाजी है..मैं वहां नहीं जा रहा हूं.’ अहलूवालिया यहां जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (जानरुम) पर एक सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत कर रहे थे.

उल्लेखनीय है कि ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने हाल में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि आईएमएफ के प्रबंध निदेशक स्ट्रास कान के उत्तराधिकारी की दौड़ में अहलूवालिया भी शामिल हैं.

रिपोर्ट के अनुसार कान जो भी फैसला करें, उनका उत्तराधिकारी संभवत: विकासशील देश से ही होगा. फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिये 2012 में होने वाले चुनाव में कान के भी प्रत्याशी बनने की चर्चा है.

Advertisement

भारत यात्रा पर आये कान ने कल यहां कहा था कि विश्वबैंक और मुद्राकोष (आईएमएफ) का अगले प्रमुखों का अमेरिका या यूरोप से बाहर का होना उचित रहेगा. इससे न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट को बल मिला था.

वर्ष 2009 में संप्रग के फिर से सत्ता में आने पर मोंटेक को पांच वर्ष के लिये योजना आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया था. वह आईएमएफ में बतौर निदेशक काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement