scorecardresearch
 

CET 2011 Result का इंतजार हुआ खत्‍म

CET (Common Entrance Test)  का Result 30 मई, सोमवार को आने वाला है. कर्नाटक में इजीनियरिंग, मेडिकल व डेंटल डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन एन्‍ट्रेंस टेस्‍ट आयोजित की जाती है.

Advertisement
X
Common Entrance Test
Common Entrance Test

CET (Common Entrance Test)  का Result 30 मई, सोमवार को आने वाला है. कर्नाटक में इजीनियरिंग, मेडिकल व डेंटल डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन एन्‍ट्रेंस टेस्‍ट आयोजित की जाती है. 

कर्नाटक में परीक्षा आयोजित करने वाली अथॉरिटी ने कहा है कि रिजल्‍ट 11 बजे के बाद घोषित किए जाएंगे. सफल अभ्‍यर्थियों की सूची राज्‍य के उन सभी 235 केंद्रों पर भी प्रकाशित किए जाएंगे, जहां यह परीक्षा आयोजित की गई थी.

परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स http://www.cet.kar.nic/, http://www.karresults.nic.in/ and http://www.kea.kar.nic.in/ पर भी देखा जा सकता है.

परीक्षाफल देखने के लिए कुछ अन्‍य वेबसाइट है: http://www.indiaresults.com/, http://www.examresults.net/, http://www.karnatakaeducation.net/, http://www.educationgateway.co.in/, http://www.schools9.com/, http://www.educhoice.org/, http://www.results.karnatakaeducation.net/, http://www.bangaloreeducation.com/ 

दूसरी ओर, उड़ीसा के द काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन (The Council of Higher Secondary Education) 'CHSE' का 12वीं कक्षा का परीक्षाफल भी आने वाला है.

बारहवीं कक्षा के कला, विज्ञान, वाणिज्‍य व व्‍यावसायिक कोर्स के रिजल्‍ट 30 मई, सोमवार को 10 बजे के बाद घोषित किए जाएंगे. परीक्षा इसी साल मार्च-अप्रैल में आयोजित की गई थी. रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement