भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पश्चिम बंगाल के भटपारा जाएगा. पार्टी की ओर से एसएस अहलूवालिया, सत्यपाल सिंह और वीडी राम भटपारा जाएंगे.
बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी झड़प का दौर जारी है और यह बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. भटपारा में गुरुवार को दो गुटों में झड़प हो गई थी, जिसमें एक की जान चली गई और हिंसा में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई और बम फोड़े गए. जिसके बाद अब 22 जून को बीजेपी का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भटपारा जाएगा.
A 3 member delegation of BJP, including SS Ahluwalia, Satya Pal Singh, VD Ram to visit West Bengal's Bhatpara tomorrow. A clash had broken out between two groups of miscreants on June 20.
— ANI (@ANI) June 21, 2019
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान से ही दोनों पार्टियों के बीच गहमागहमी जारी है. वहीं हाल ही में लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाटपार थाना क्षेत्र के कांकिनारा बाजार में उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं और बम फेंके. इस झड़प में नाबालिग की मौत और कुछ घायल हो गए हैं.
पुलिस ने बताया कि हिंसा में मारे गए नाबालिग का नाम राम बाबू शॉ है और उसकी उम्र 17 साल है. हिंसा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग और आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को भगाया. हिंसा में घायलों को बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल में एडमिट कराया गया है.