scorecardresearch
 

पाकिस्तान में मौजूद हैं मुंबई हमलों के 6 संदिग्ध

मुंबई हमलों के कम से कम छह संदिग्ध ‘सरगना’ अभी भी फरार हैं और पाकिस्तान में हैं. इस बात के भी कई सुबूत हैं कि हमलों में आईएसआई की जबर्दस्त भूमिका थी.

Advertisement
X

मुंबई हमलों के कम से कम छह संदिग्ध ‘सरगना’ अभी भी फरार हैं और पाकिस्तान में हैं. इस बात के भी कई सुबूत हैं कि हमलों में आईएसआई की जबर्दस्त भूमिका थी.

अमेरिका के एक खोजी पत्रकार ने अपनी रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा है, ‘इस बात के सुबूत हैं कि मुंबई हमले के कम से कम छह संदिग्ध सरगना फरार हैं और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ ही लश्कर ए तैयबा से उनके संबंध हैं.’ पत्रकार सेबिसटियन रोटेला का कहना है कि इस दावे के समर्थन में भौतिक साक्ष्य भी मौजूद हैं.

‘वाशिंगटन पोस्ट’ और ‘प्रोपब्लिका डॉट कॉम’ में एक साथ छपी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई हमलों का मामला अमेरिका और पाकिस्तान के समीकरण गड़बड़ा सकता था, जिसमें छह अमेरिकी नागरिकों समेत कुल 166 लोग मारे गए थे, लेकिन पाकिस्तान की सरकार मुंबई हमलों में अपनी किसी आधिकारिक भूमिका से इनकार करती रही है.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है, अमेरिका के आतंकवाद निरोधक एक वरिष्ठ अधिकारी का मानना है कि पाकिस्तान के मध्यक्रम के कुछ अधिकारी इस साजिश में शामिल थे, लेकिन इसके व्यापक आयाम ने उन्हें हैरत में डाल दिया. अन्य का मानना है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी भी निशाने पर रहे होंगे, क्योंकि वे भारत से संबंध बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे और चरमपंथ के खिलाफ बोल रहे थे.’

Advertisement
Advertisement