कोलकाता के निकट न्यू टाउन घुनी में एक बड़े स्लम में आग लगने से भारी तबाही हुई है. इस आगजनी में सौ से अधिक झोपड़ियां राख हो गई हैं. आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा क्षेत्र खतरे में आ गया. अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी दहशत फैल गई है, और सरकारी एजेंसियां राहत कार्यों में जुटी हैं.