scorecardresearch
 

World Environment Day: PM मोदी बोले- 2025 तक 20% इथेनॉल ब्लेंडिंग वाला पेट्रोल बेचने का लक्ष्य

आज विश्व पर्यावरण दिवस है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने बताया कि भारत की इथेनॉल ब्‍लेंडिंग को साल 2025 तक 20% करने का लक्ष्य तय किया गया है.

Advertisement
X
मोदी ने कहा हम इकोनॉमी और इकोलॉजी को साथ लेकर आगे बढ़ रहे (फाइल फोटो-PTI)
मोदी ने कहा हम इकोनॉमी और इकोलॉजी को साथ लेकर आगे बढ़ रहे (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोदी ने इथेनॉल ब्लेंडिंग का रोडमैप जारी किया
  • बोले, 21वीं सदी में इथेनॉल भारत की प्राथमिकता

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने इथेनॉल ब्लेंडिंग को लेकर 2025 तक का रोडमैप जारी किया. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में इथेनॉल ब्लेंडिंग भारत की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और 2025 तक 20% इथेनॉल ब्लेंडिंग वाला पेट्रोल बेचने का लक्ष्य तय किया गया है. पहले ये लक्ष्य 2030 का था, जिसे घटाकर 2025 कर दिया गया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने पुणे में तीन जगहों पर इथेनॉल के उत्पादन और वितरण से जुड़े E100 पायलट प्रोजेक्ट को भी लॉन्च किया.

पीएम मोदी ने कहा, "अब इथेनॉल, 21वीं सदी के भारत की बड़ी प्राथमिकताओं से जुड़ गया है. इथेनॉल पर फोकस से पर्यावरण के साथ ही एक बेहतर प्रभाव किसानों के जीवन पर भी पड़ रहा है. आज हमने पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडिंग के लक्ष्य को 2025 तक पूरा करने का संकल्प लिया है."

इथेनॉल इको-फ्रेंडली फ्यूल है, जिसे पेट्रोल में मिलाया जाता है. इसे गन्ने से तैयार किया जाता है. इथेनॉल को पेट्रोल में मिलाने से प्रदूषण कम करने में मदद मिलती है और जहरीली गैसों का उत्सर्जन भी कम होता है.

गुजरात: पीएम पर पीएचडी करने वाले शख्स का दावा- अगली बार भी सत्ता में होगी मोदी की वापसी

पीएम ने कहा, "क्लाइमेट चेंज की वजह से जो चुनौतियां सामने आ रही हैं, भारत उनके प्रति जागरूक भी है और सक्रियता से काम भी कर रहा है. 6-7 साल में रिन्यूएबल एनर्जी की हमारी कैपेसिटी में 250 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. इंस्टॉल्ड रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी के मामले में भारत आज दुनिया के टॉप-5 देशों में है. इसमें भी सौर ऊर्जा की कैपेसिटी को बीते 6 साल में लगभग 15 गुना बढ़ाया है."

Advertisement

उन्होंने आगे बताया, "आज देश के रेलवे नेटवर्क के एक बड़े हिस्से का बिजलीकरण किया जा चुका है. देश के एयरपोर्ट्स को भी तेज़ी से सोलर पावर आधारित बनाया जा रहा है. 2014 से पहले तक सिर्फ 7 एयरपोर्ट्स में सोलर पावर की सुविधा थी, जबकि आज ये संख्या 50 से ज्यादा हो चुकी है." मोदी ने कहा, "इकोनॉमी और इकोलॉजी दोनों एक साथ चल सकती हैं, आगे बढ़ सकती हैं, भारत ने यही रास्ता चुना है."

अमित शाह बोले- पर्यावरण बचाना हमारा कर्तव्य


पर्यावरण दिवस के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, "मनुष्य का प्रकृति से अटूट संबंध है. प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी."

वहीं, इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "हमारी पृथ्वी, हमारा पर्यावरण, हमारी जिम्मेदारी."

1972 से मनाया जा रहा पर्यावरण दिवस
संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस 1972 में मनाया गया था. तब से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.

Advertisement
Advertisement