scorecardresearch
 

Weather forecast Today: कड़ाके की सर्दी का सितम जारी, कई राज्यों में बारिश बढ़ाएगी ठिठुरन

Weather forecast: मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 17 जनवरी को मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश में मध्यम बारिश होगी. वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी रहेगी.

Advertisement
X
Weather Update Today 17 January 2022
Weather Update Today 17 January 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर भारत में शीतलहर जारी रहेगी
  • दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 08 डिग्री

Weather Forecast Today, 17 January 2022: उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने अगले दो दिनों तक दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण कोंकण और गोवा के पास बना हुआ है. इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 16 से 21 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय के पास लगातार तीन पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टर्बन्स (Western Disturbance) आने की संभावना है. जिसके चलते  हिमालय पर छिटपुट बारिश और हिमपात हो सकता है. 

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 6.0 19.0
श्रीनगर -4.0 9.0
अहमदाबाद 10.0 25.0
भोपाल 8.0 21.0
चंडीगढ़ 10.0 19.0
देहरादून 6.0 20.0
जयपुर 7.0 18.0
चुरू 07.0 19.0
मुंबई  18.0 26.0
लखनऊ 9.0 20.0
गाजियाबाद 9.0 19.0
जम्मू 6.0 19.0
लेह -16.0 -4.0
पटना 11.0 22.0

इन राज्यों में होगी बारिश - 
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 17 जनवरी को मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, रायलसीमा और आंध्र प्रदेश में मध्यम बारिश होगी. वहीं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड और शीत लहर जारी रहेगी.

Advertisement

दिल्ली का हाल - 
दिल्ली-एनसीआर में ठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. कई इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया रहेगा.

जम्मू कश्मीर का तापमान  - 
लेह में भी कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, यहां का न्यूनतम तापमान माइनस 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान माइनस 01 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा जम्मू में मिनिमम टेम्प्रेचर 08  डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं श्रीनगर में  न्यूनतम तापमान -1 डिग्री और अधिकतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

अपने शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

मौसम और ठंड से जुड़े आज के अन्य अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

लखनऊ की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा, बिहार के पटना में आज मिनिमम टेम्प्रेचर 09 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, मैक्सिमम टेम्प्रेचर 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश के भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. चंडीगढ़ की बात करें तो यहां का मिनिमम टेम्प्रेचर 10 डिग्री और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Advertisement

उत्तराखंड के देहरादून में आज पारे के गिरने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 19  डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. वहीं, राजस्थान के जयपुर शहर का न्यूनतम तापमान आज 06 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement