scorecardresearch
 

तमिलनाडु: नाला साफ करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत, ठेकेदार पर उठे सवाल

तमिलनाडु के त्रिची में नाले की सफाई करने उतरे दो ठेका मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान चिन्ना सलेम के प्रभु और पुड्डुकोट्टई के रवि के रूप में हुई है. प्रभु नाले में उतरे तो बेहोश हो गए, उन्हें बचाने पहुंचे रवि भी गिर पड़े. दमकलकर्मियों ने शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
जहरीली गैस से मौत. (Photo: Representational)
जहरीली गैस से मौत. (Photo: Representational)

तमिलनाडु के त्रिची जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां नाला साफ करने उतरे दो संविदा कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई. मामला थिरुवेराम्बुर थाना क्षेत्र के कार्मेल गार्डन इलाके का है. मृतकों की पहचान प्रभु (चिन्ना सलेम) और रवि (थिरुवप्पुर, पुडुकोट्टई) के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, प्रभु नाले में सफाई के लिए उतरे थे, लेकिन कुछ ही देर में दम घुटने से वे बेहोश होकर गिर पड़े. यह देखकर उनके साथी रवि ने उन्हें बचाने के लिए नाले में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी अंदर जाकर बेहोश हो गए. दोनों को बाहर निकालने की कोशिशें नाकाम रहीं.

यह भी पढ़ें: त्रिची एयरपोर्ट पर दीवार से टकराया एअर इंडिया का विमान, हलक में फंसी 136 यात्रियों की जान

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को नाले से बाहर निकाला. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए त्रिची गवर्नमेंट अस्पताल भेजा गया है. थिरुवेराम्बुर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

त्रिची

शुरुआती जांच में सामने आया है कि नाले के अंदर जहरीली गैस होने की वजह से दम घुटा. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बिना सुरक्षा इंतजामों के मजदूरों को नाले में क्यों उतारा गया. घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और सवाल उठ रहे हैं कि ठेकेदारों द्वारा मजदूरों की सुरक्षा को लेकर इतनी लापरवाही क्यों बरती जाती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement