scorecardresearch
 

प्रस्तावित थिएटर कमांड के स्ट्रक्चर में होगा बदलाव, ऑपरेशन सिंदूर के बाद लिया गया निर्णय

वर्तमान परिस्थितियों में थिएटर कमांड के माध्यम से बेहतर रणनीतिक योजना बनाने में मदद मिलेगी और संसाधनों का बेहतर आवंटन किया जा सकेगा, जिससे तीनों सेनाओं की ऑपरेशनल क्षमता में वृद्धि होगी. थिएटर कमांडरों के पास महत्वपूर्ण ऑपरेशनल  निर्णय लेने का अधिकार होगा, जिससे संकट के दौरान प्रतिक्रिया समय में कमी आएगी.

Advertisement
X
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान. (PTI Photo)
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान. (PTI Photo)

भारत की प्रस्तावित थिएटर कमांड स्ट्रक्चर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद थोड़ा बहुत परिवर्तन और संशोधन किया जाएगा. भारत सरकार ने इंटर-सर्विसेज ऑर्गेनाइजेशन (कमांड, कंट्रोल एंड डिसिप्लिन) रूल 2024 की अधिसूचना के साथ जॉइंट थिएटर कमांड स्थापित करने की दिशा में पहले ही महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. 

शीर्ष रक्षा सूत्रों ने आज तक को बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीखे गए सबक को आने वाले दिनों में थिएटर कमांड के गठन में शामिल किया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तीनों सेनाओं ने अपने हथियारों और प्रणालियों का बेहतरीन तालमेल दिखाया था. थिएटर कमांड की स्थापना से तीनों सेनाओं के संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो सकेगा, स्ट्रेटेजिक प्लानिंग में सहूलियत होगी. चूंकि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है, इसलिए आने वाले दिनों में तीनों सेनाएं चुनौतियों से बेहतर तरीके से निपटने और पुरानी गलतियों को सुधारने की दिशा में काम करेंगी.

यह भी पढ़ें: नए CDS अनिल चौहान ने थिएटर कमांड पर आगे बढ़ने का दिया निर्देश, जानें कैसे करता है काम? युद्ध में कैसे बदलती हैं सेनाएं?

वर्तमान परिस्थितियों में थिएटर कमांड के माध्यम से बेहतर रणनीतिक योजना बनाने में मदद मिलेगी और संसाधनों का बेहतर आवंटन किया जा सकेगा, जिससे तीनों सेनाओं की ऑपरेशनल क्षमता में वृद्धि होगी. थिएटर कमांडरों के पास महत्वपूर्ण ऑपरेशनल  निर्णय लेने का अधिकार होगा, जिससे संकट के दौरान प्रतिक्रिया समय में कमी आएगी. प्रस्तावित थिएटर कमांड के स्ट्रक्चर में परिवर्तन और संशोधन का उद्देश्य संभवतः ऑपरेशन सिंदूर से सीखे गए सबक को शामिल करना होगा, जिससे भारत की सैन्य तैयारियों और सशस्त्र बलों के बीच समन्वय को बढ़ाया जा सकेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement