Instagram Down: सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम हफ्ते भर में दूसरी बार डाउन हो गया. सर्विस डाउन होने की वजह से यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यह देर रात 12 बजे के बाद कुछ देर के लिए प्रभावित रहा. इस दौरान यूजर्स इंस्टाग्राम के जरिए मैसेज तो भेज पा रहे थे लेकिन उनकी फीड अपडेट नहीं हो रही थी.
इंस्टाग्राम के डाउन होने के बाद ट्विटर पर #instagramdownagain का हैशटैग भी चला. ट्विटर यूजर्स मीम्स पोस्ट करते नजर आए. हालांकि कुछ देर बाद ही इंस्टाग्राम फिर से सामान्य तौर पर चलने लगा जिसके बाद यूजर्स ने राहत की सांस ली.
फेसबुक मैसेंजर भी रहा डाउन
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इंस्टाग्राम के अलावा फेसबुक मैसेंजर भी डाउन रिपोर्ट किया गया. फेसबुक ने बयान जारी कर यूजर्स से माफी मांगी और तकनीकी खामी को इस व्यवधान के लिए जिम्मेदार ठहराया. कंपनी की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई कि कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, मैसेंजर और वर्कप्लेस की सेवा तकनीकी खामी के चलते कुछ देर प्रभावित रही. कंपनी की तरफ से कहा गया कि पिछले दो घंटे से जो भी हमारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं और जिन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा है, हम उनसे माफी मांगते हैं. प्रॉब्लम साल्व कर ली गई है और सबकुछ सामान्य हो गया है. शुक्रवार को हुई तकनीकी समस्या के दौरान कुछ लोगों की इंस्टा फीड लोड नहीं हो रही थी तो वहीं कई लोग फेसबुक मैसेंजर के जरिए मैसेज नहीं भेज पा रहे थे.
फेसबुक की तरफ से जारी किया गया बयान
फेसबुक की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि हम इस बात से वाकिफ हैं कि कुछ लोगों को हमारे ऐप्स और प्रोडक्टस इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है. हम इसपर काम कर रहे हैं. असुविधा के लिए हमें खेद है. हम जल्द से जल्द चीजों को सामान्य कर रहे हैं. हम इसके लिए बुरा महसूस ककर रहे हैं कि आप हमारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. हम जानते हैं कि एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए आप हमपर कितने निर्भर हैं. हमने परेशानी दूर कर दी है. इस सप्ताह एक बार फिर धैर्य के लिए शुक्रिया.
Down down down #instadown #instagramisdown #again @instagram
— Shivang Pratap singh (@chivng_Singh) October 8, 2021
डाउन डिटेक्टर (DownDetector) की ओर से भी पुष्टि की गई है कि इंस्टाग्राम पर यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक 9 अक्टूबर 2021 को रात 12:12 मिनट पर कुल 28,702 क्रैश रिपोर्ट किए गए.
instagram’s down AGAIN 🤯 maybe if they stopped making so many changes no one asked for the app wouldn’t break on a weekly basis but idk that’s just my opinion 🙃
— James Charles (@jamescharles) October 8, 2021
इससे पहले सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम तकनीकि खामियों के चलते बीते सोमवार को डाउन हो गया था. इससे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये समस्या सोमवार रात 9 बजे के बाद शुरू हुई है. कई घंटे बीत जाने के बाद भी सर्विसेज शुरू नहीं हो पाईं थीं.