विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वो नेहरू ही थे जिन्होंने "India Second, China First" कहा था. वह यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में भारत की स्थायी सदस्यता के सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जब उन्होंने यह बात कही.
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि पीओके और भारत के कुछ क्षेत्रों पर चीन का दावा, सब पुरानी गलतियों का नतीजा है. विदेश मंत्री नेहरू के उस कथित कदम पर बोल रहे थे जब उन्होंने यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल की स्थायी सदस्यता ठुकरा दी थी. जयशंकर ने कहा कि वो देश के पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने, "India Second, China First" कहा था.
यह भी पढ़ें: चीन ने अरुणाचल में 30 जगहों के नाम बदले, विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- कोई फर्क नहीं पड़ेगा
'हमें सावधानी बरतनी चाहिए', चीन पर बोले थे पटेल
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, "1950 में (तब के गृह मंत्री) सरदार पटेल ने चीन को लेकर नेहरू को चेताया था. पटेल ने नेहरू से कहा था कि ऐसा पहली बार है जब भारत दो फ्रंट (पाकिस्तान और चीन) पर हालात का सामना कर रहा है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ. पटेल ने नेहरू से यह भी कहा कि वे चीन की बातों पर विश्वास नहीं करते क्योंकि उनके इरादे कुछ और ही प्रतीत होते हैं और हमें सावधानी बरतनी चाहिए."
विदेश मंत्री ने बताया, ''नेहरू ने पटेल को जवाब दिया कि आप अनावश्यक रूप से चीनियों पर संदेह करते हैं. नेहरू ने यह भी कहा कि किसी के लिए भी हिमालय से हम पर हमला करना नामुमकिन है. नेहरू (चीनी खतरे) को पूरी तरह से खारिज कर रहे थे.'' उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि बाद में क्या हुआ.
नेहरू कहते थे 'इंडिया सेकंड, चाइना फर्स्ट'
जयशंकर ने कहा, "इतना ही नहीं, जब संयुक्त राष्ट्र (सुरक्षा परिषद) की स्थायी सीट की बहस हुई और हमें इसकी पेशकश की जा रही थी, तो नेहरू का स्टैंड यह था कि हम इस सीट के लायक हैं लेकिन पहले चीन को यह मिलनी चाहिए. हम मौजूदा समय में इंडिया फर्स्ट की नीति पर काम कर रहे हैं. लेकिन एक समय था जब नेहरू कहते थे 'इंडिया सेकंड, चाइना फर्स्ट.'
यह भी पढ़ें: कच्चातिवू द्वीप को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर का कांग्रेस पर करारा प्रहार, देखें क्या कहा
'पीओके का मुद्दा यूएन ले जाया गया'
जयशंकर ने आगे कहा, पटेल कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने के पक्ष में नहीं थे क्योंकि वह वहां के एक जज की 'मानसिकता' को जानते थे. उन्होंने कहा, "अगर आप जानते हैं कि जज पक्षपाती है, तो क्या आप उनसे न्याय मांगने जाएंगे? लेकिन यही हुआ, इस मुद्दे को यूएन में ले जाया गया और इसके तुरंत बाद पीओके में सैन्य अभ्यास रोकने का भी दबाव आया. उन्होंने कहा, "पिछली गलतियों की वजह से आज हम इन स्थितियों में पहुंच गए हैं."