
Today Weather Forecast Updates: निम्न दबाव का क्षेत्र पूर्वोत्तर बिहार और इससे सटे पश्चिम बंगाल और सिक्किम पर बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 अक्टूबर की शाम तक ये दबाव कमजोर हो जाएगा. इसके अलावा एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र केरल तट से दूर दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर बना हुआ है. जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है.
वहीं दूसरी तरफ तमिलनाडु तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र का प्रभाव बना हुआ है. पूर्वी झारखंड और ओडिशा में भी निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में 4 से 6 अक्टूबर के बीच भारी बारिश का अंदेशा है. साथ ही गोवा, दक्षिणी कोंकण और दक्षिण- मध्य महाराष्ट्र में भी 4 से 8 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
ii) Isolated heavy rainfall very likely over south Konkan & Goa and south Madhya Maharashtra during 04th-08th October, 2021.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 4, 2021
For detailed bulletin, please visit our website: https://t.co/X0evy0VODp
राजधानी दिल्ली का हाल
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह गर्म रही और इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सापेक्ष आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया है.

मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, नगालैंड, तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्सों के अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, दक्षिण मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, दक्षिण गुजरात, रायलसीमा और हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की आशंका है.