scorecardresearch
 

आज शाम दिल्ली पहुंचेगा सीडीएस रावत का पार्थिव शरीर, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह पालम में देंगे श्रद्धांजलि

मद्रास रेजिमेंट सेंटर से सुलूर एयरबेस के रास्ते में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने शव ले जा रहीं एंबुलेंस पर फूल बरसाए. साथ ही भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

Advertisement
X
बिपिन रावत और अन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर को ले जाने वाली एंबुलेंस पर स्थानीय लोगों ने बरसाए फूल
बिपिन रावत और अन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर को ले जाने वाली एंबुलेंस पर स्थानीय लोगों ने बरसाए फूल

भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 11 कर्मियों के पार्थिव शरीर को सुलूर एयरबेस से दिल्ली लाया जाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पालम एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि देने जा सकते हैं. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और एनएसए अजीत डोभाल आज शाम पालम तकनीकी क्षेत्र में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने जा सकते हैं. 

 
नीलगिरी के मद्रास रेजिमेंट सेंटर से सुलूर एयरबेस ले जाते वक्त बिपिन रावत और अन्य सभी के अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने न सिर्फ फूल बरसाए, बल्कि इस दौरान भारत माता के नारे भी लगाए. 

 

Advertisement

 


बड़ी संख्या में जुटे स्थानीय लोग
मद्रास रेजिमेंट सेंटर से सुलूर एयरबेस के रास्ते में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने शव ले जा रहीं एंबुलेंस पर फूल बरसाए. साथ ही भारत माता की जय के नारे भी लगाए. बताया जा रहा है कि सभी 13 शवों को एयरफोर्स के सी 130 जे सुपर हर्कुलस ट्रांसपोर्ट एयरक्रॉफ्ट से दिल्ली लाया जा रहा है. जनरल रावत, उनकी पत्नी, ब्रिगेडियर लिड्डर समेत चार लोगों के शवों की पहचान की जा चुकी है. 

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement