प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बेंगलुरु टेक समिट को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु आईटी का हब है. कई सालों से बेंगलुरु भारत के इनोवेशन इंडेक्ट में नंबर 1 है. यहां साल 2021 के बाद से यूनिकॉर्न की संख्या दोगुनी हो गई है. अब हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्ट-अप हैं. हमारे पास 81,000 से ज्यादा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप हैं. ऐसी 100 से ज्यादा इंटरनेशनल कंपनियां हैं, जिनके भारत में R&D केंद्र हैं.
पीएम मोदी ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में गरीबी के खिलाफ लड़ाई में टेक्नोलॉजी एक हथियार की तरह है. पीएम ने कहा कि भारत ने दिखाया है कि कैसे टेक्नोलॉजी को लोकतांत्रिक बनाया जाए. साथ ही भारत ने दिखाया कि कैसे टेक्नोलॉजी को ह्यमून टच दिया जाए. भारत में टेक्नोलॉजी, समानता और सशक्तिकरण की ताकत है. दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत लगभग 200 मिलियन परिवारों को सुरक्षा कवच प्रदान करती है.
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में इस साल 40वीं रैंक: पीएम मोदी
देश के युवाओं की ताकत को दुनिया जानती है. उन्होंने टेक्नोलॉजी का ग्लोबलाइजेशन करना सुनिश्चित किया है. इंडिया को ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में इस साल 40वीं रैंक मिली है, जबकि साल 2015 में 81वीं रैंक थी.
भारत के पास ई-मार्केटप्लेस: पीएम
इस दौरान पीएम मोदी ने इन्वेस्टर्स से निवेश की अपील करते हुए कहा कि आपका निवेश और हमारा इनोवेशन चमत्कार कर सकता है. आपका भरोसा और हमारी टेक्नोलॉजी कई नई चीजें दे सकती है. मैं आप सभी को हमारे साथ काम करने के लिए आमंत्रित करता हूं. इस दौरान पीएम मोदी ने पूछा कि क्या साइलो को समाप्त करने, तालमेल को सक्षम करने और सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है। क्या आपने किसी सरकार के सफल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म चलाने के बारे में सुना है? यह भारत में हुआ है! हमारे पास GeM नामक एक सरकारी ई-मार्केटप्लेस है. यह एक ऐसी जगह है जहां छोटे व्यवसाय और व्यापारी सरकार की जरूरतों को पूरा करते हैं.