यूपी में राज्य विधि आयोग द्वारा जनसंख्या विधेयक के लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. राजस्थान में वैक्सीन की कमी को लेकर गहलोत ने नए स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया को एक पत्र लिखा है. बलराम ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एकबार फिर इजाफा हुआ है. कोविड केसेज पाए जाने के कारण श्रीलंका- भारत वन डे मैच सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है. देश की इन्हीं पांच बड़ी खबरों को पढ़ें आज के Newswrap में..
यूपी जनसंख्या विधेयक का ड्राफ्ट तैयार, 2 से अधिक बच्चे वालों की सुविधाओं में कटौती, ये है मसौदा
उत्तर प्रदेश के राज्य विधि आयोग ने यूपी जनसंख्या विधेयक 2021 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. जल्द ही आयोग इसे अंतिम रूप देने के बाद राज्य सरकार को सौंप देगा. यूपी जनसंख्या विधेयक ड्राफ्ट के मुताबिक अगर परिवार के अभिभावक सरकारी नौकरी में है और नसबंदी करवाते हैं तो उन्हें अतिरिक्त इंक्रीमेंट, प्रमोशन, सरकारी आवासीय योजनाओं में छूट, पीएफ में एंपलॉयर कंट्रीब्यूशन बढ़ाने जैसी कई सुविधाएं देने की सिफारिश की गई है.
राजस्थान में वैक्सीन सप्लाई करें सुनिश्चित, गहलोत ने नए स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्ठी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए केंद्रीय चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखकर प्रदेश में वैक्सीन सप्लाई को लेकर चिंता जाहिर की है. गहलोत ने एक ट्वीट में भी लिखा है, "राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 42 प्रतिशत से भी अधिक लोगों को प्रथम डोज वैक्सीन लगा दी गई है. हमें औसत 1.75 लाख प्रतिदिन वैक्सीन की सप्लाई की गई है. जबकि प्रदेश में प्रतिदिन 15 लाख वैक्सीन लगाये जाने की क्षमता हमने बना रखी है.''
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) के तुलसीपुर ब्लॉक प्रमुख (Block Pramukh) चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां मतदान से कुछ घंटे पूर्व बीजेपी (BJP) प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी छोड़ सभी को चौंका दिया है. बागी प्रत्याशी के समर्थन में अनीता सिंह ने पर्चा वापस ले लिया है. उन्होंने बीजेपी की बागी प्रत्याशी स्वामिता सिंह के समर्थन में उम्मीदवारी वापस ले ली है.
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी, जानें आज का रेट
घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज फिर पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) बढ़ाए हैं. पेट्रोल (Petrol) के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जबकि डीजल (Diesel) 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 100.91 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
COVID-19 के खतरे के कारण भारत-श्रीलंका सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव
श्रीलंकाई टीम के शिविर में कोविड-19 के दो मामले सामने आने के बाद छह मैचों की सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है, अब पहला वनडे मैच 13 जुलाई की बजाय 17 जुलाई को होगा. श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन ब्रिटेन से लौटने के बाद कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं,