पीएम मोदी ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से समुद्री सुरक्षा को लेकर आयोजित ओपन डिबेट की अध्यक्षता की. पीएम ने आपसी सहयोग पर जोर दिया और समुद्र को इंटरनेशनल ट्रेड की लाइफलाइन बताया. खाद्य तेल के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन का ऐलान किया है. जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने बीजेपी नेता और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके अलावा टोक्यो से पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ.
1- 'शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं समुद्री विवाद', UNSC की ओपन डिबेट में बोले PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को समुद्री सुरक्षा के विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की ओर से आयोजित ओपन डिबेट की अध्यक्षता की. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी यूएनएससी की ओर से आयोजित किसी अहम बैठक की अगुवाई करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री भी बन गए. यूएनएससी की ओर से आयोजित ओपन डिबेट के अपने अध्यक्षीय संबोधन में पीएम मोदी ने समुद्र को इंटरनेशनल ट्रेड की लाइफलाइन बताया.
2- खाद्य तेल के दाम पर अंकुश के लिए आज पीएम मोदी ने लिया ये बड़ा फैसला
पीएम ने खाने के तेल में देश को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन पॉम ऑयल का ऐलान किया है, जिसके लिए सरकार करीब 11 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस योजना के तहत केंद्र सरकार साल 2025-26 तक देश में पाम ऑयल का उत्पादन तीन गुना बढ़ाकर 11 लाख मीट्रिक तक करने का लक्ष्य रखती है.
3- J-K: आतंकियों की कायराना करतूत, पत्नी समेत BJP नेता की हत्या की
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने भाजपा नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. डार कुलगाम से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे और वे सरपंच भी थे. जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले पर दुख जताया. उधर, भाजपा ने भी इस हमले को कायरतापूर्ण बताया. अनंतनाग के लाल चौक पर आतंकियों ने डार और उनकी पत्नी पर फायरिंग की.
4- बंगाल: पति की गैरमौजूदगी में BJP नेता की पत्नी के साथ गैंगरेप, TMC वर्कर गिरफ्तार
भाजपा के एक कार्यकर्ता ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों पर अपनी पत्नी के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर रविवार रात को टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष और यूथ अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. यह घटना अमता विधानसभा क्षेत्र के बागनान की है. पीड़िता को कुछ महीने पहले स्ट्रोक आया था. ऐसे में वह ठीक से बोल नहीं पाती.
5- टोक्यो के 'पदकवीरों' के लिए लोगों ने बिछाए पलक पांवड़े, अशोका होटल में हो रहा सम्मान
अशोका होटल में सम्मान समारोह चल रहा है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ये शाम ओलंपिक में भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की शाम है. मैं सभी पदक विजेताओं को 135 करोड़ लोगों की तरफ़ से बधाई देता हूं. नीरज चोपड़ा आपने मेडल ही नहीं दिल भी जीता है. हमारे खिलाड़ियों का अगले ओलंपिक में और बेहतर प्रदर्शन होगा. हम आपके के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, हर चीजें आपको बेहतर से बेहतर मुहैया कराएंगे.