यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के दौरान जान गंवाने वाले आठ लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. वहीं, फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप कई घंटे तक डाउन रहे. शाहरुख खान के बेटे आर्यन को कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक एनसीबी की रिमांड में भेज दिया है. इसके अलावा आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर दिल्ली डेयरडेविल्स टॉप पर पहुंच गई है.
1- लखीमपुर खीरी: घिसटने, पिटाई और ब्रेन हेमरेज से हुईं 8 मौतें, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मारे गए 8 लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में सामने आया है कि किसी की मौत शॉक लगने से तो किसी की हेमरेज से हुई है. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात नहीं कही गई है. सोमवार को इस हिंसा में मारे गए लोगों का पोस्टमॉर्टम किया गया था.
2- कई घंटों के बाद शुरू हुई Facebook, Instagram और Whatsapp सर्विस
Facebook, Instagram, WhatsApp और Oculus घंटों डाउन रहे. इससे यूजर्स रातभर परेशान होते रहे. सुबह से ये प्लेटफॉर्म्स फिर से काम करने लगे. ये काफी बड़ा ग्लोबल आउटेज माना जा रहा है. इसके डाउन रहने की वजह फिलहाल कंपनी ने नहीं बताई है. हालांकि, इसके डाउन रहने के पीछे की वजह डोमेन नेम सिस्टम (DNS) को माना जा रहा है. DNS को इंटरनेट का फोनबुक भी कहा जाता है. इससे जब यूजर्स किसी होस्ट नेम जैसे facebook.com को URL में टाइप करता है तो DNS इसके IP एड्रेस में बदल देता है.
3- Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan की मुश्किलें और बढ़ीं, 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में रहेंगे
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आर्यन अब 7 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में रहेंगे. एनसीबी ने आर्यन की कस्टडी बढ़ाने की मांग की थी जिसपर किला कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई. आर्यन 3 दिनों तक कस्टडी में रहेंगे. आर्यन का केस वकील सतीश मानशिंदे देख रहे थे. एनसीबी रिमांड में कहा गया था कि आर्यन खान के फोन में तस्वीरों के रूप में चौंकाने वाली आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. एनसीबी ने 11 तारीख तक और हिरासत की मांग की गई थी.
4- क्या कोवैक्सीन को WHO से मिलेगी मंजूरी? आज एक्सपर्ट्स पैनल की बैठक में हो सकता है फैसला
भारत में पिछले कई महीने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है लेकिन WHO की ओर से अब तक मंजूरी नहीं मिल सकी है. हालांकि भारत बायोटेक ने कई महीने पहले ही इसको लेकर अप्लाई कर दिया था और जरूरी डॉक्युमेंट्स भी जमा कर दिए थे. अब माना जा रहा है कि आज डब्ल्यूएचओ की बैठक में मंजूरी दी जा सकती है. भारत बायोटेक इस संबंध में आज प्रजेंटेशन भी देगा. कोवैक्सिन पर चर्चा के लिए 90 मिनट आवंटित की गई है. यह बैठक बंद दरवाजे में होगी.
5- IPL: टॉप से उतरी CSK... हार के बावजूद धोनी ने अपने गेंदबाजों को सराहा
आईपीएल के 14वें सीजन के 50वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों हार झेलनी पड़ी. रोमांचक मैच में तीन विकेट से हार के बावजूद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गेंदबाजों के प्रयासों को सराहा, जिन्होंने कम स्कोर वाले मैच को आखिरी ओवर तक खींच दिया. जीत के लिए 137 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने दो गेंदें बाकी रहते तीन विकेट से जीत दर्ज की. धोनी ने हार के बाद कहा, ‘हमें 150 रनों के करीब बनाना चाहिए थे, लेकिन विकेट गिरते गए. इसके बाद गेंदबाजों ने मैच में बनाए रखा. यह सपाट विकेट नहीं था जिस पर अपने शॉट खेले जा सकें.’