scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

भारत ने चीन सीमा पर 50 हजार सैनिकों को और भेजा है. वहीं, भारत का गलत नक्शा दिखाकर ट्विटर फंस गया है. जम्मू में मिलिट्री स्टेशन के पास एक और ड्रोन देखा गया है.

Advertisement
X
सुंजुवान मिलिट्री स्टेशन
सुंजुवान मिलिट्री स्टेशन

भारत ने चीन सीमा पर 50 हजार सैनिकों को और भेजा है. वहीं, भारत का गलत नक्शा दिखाकर ट्विटर फंस गया है. ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ इस मामले में यूपी में केस दर्ज हो गया है. जम्मू में मिलिट्री स्टेशन के पास एक और ड्रोन देखा गया है. उत्तराखंड सरकार ने हाईकोर्ट की रोक के बावजूद 1 जुलाई से चारधाम यात्रा के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. 

1- चीन के खिलाफ भारत ने बॉर्डर पर भेजे 50 हजार और सैनिक, क्या है रणनीति?

पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पिछले साल अप्रैल महीने से सीमा के मामले में भारत-चीन के बीच विवाद चल रहा है. दोनों देशों के बीच शुरुआत में रिश्ते काफी तनावपूर्ण रहे, लेकिन लगातार चले बैठकों के दौर के बाद बीते दिनों तनाव में कुछ हदतक कमी आई है. हालांकि, बॉर्डर के पास चीनी सेना की गतिविधियों की कुछ रिपोर्ट्स ने फिर से माहौल को बदल दिया है. ऐसे में भारत ने अपनी तैयारियों को पुख्ता करते हुए 50 हजार सैनिकों को सीमा पर भेजा है. चीन के खिलाफ भारत का यह फैसला 'ऐतिहासिक' माना जा रहा है.

2- भारत का गलत नक्शा दिखा फंसा Twitter! MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ केस दर्ज

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच तनाव जारी है. इस बीच ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर भारत का जो नक्शा दिखाया, उसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को शामिल नहीं किया. आरोप है कि ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग देश के तौर पर दिखा दिया. हालांकि, ट्विटर ने ये गलत नक्शा हटा लिया है. लेकिन उसकी इस हरकत के खिलाफ़ यूपी में केस दर्ज हो गया है.

Advertisement

3- टला नहीं खतरा? जम्मू में मिलिट्री स्टेशन के पास देखा गया एक और ड्रोन

जम्मू के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन के पास एक और ड्रोन देखा गया है. सोमवार देर रात करीब ढाई बजे ये ड्रोन देखा गया था, जो कुछ देर बाद ही गायब हो गया था. सुरक्षाबलों को ये ड्रोन कुंजवानी, सुंजवान, कलूचक इलाके के पास देखा गया. आर्मी को देर रात में इस ड्रोन के बारे में जानकारी मिली थी. पहला रतानुचेक में रात 1.08 बजे, बाद में कुंजवानी में 3.09 बजे फिर कुंजवानी में सुबह 4.19 बजे ये ड्रोन देखा गया था. हालांकि, सेना की ओर से ड्रोन पर फायरिंग नहीं की गई, अब इस मामले में जांच जारी है.

4- उत्तराखंड: हाई कोर्ट की रोक के बावजूद 1 जुलाई से चारधाम यात्रा! गाइडलाइंस जारी

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए कोविड गाइडलाइंस का ऐलान किया है. इसके साथ-साथ इसमें कहा गया है कि यात्रा का पहला चरण 1 जुलाई से शुरू होगा. फिर 11 जुलाई से यात्रा का दूसरा चरण शुरू होगा. आगे कहा गया है कि नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट भी जरूरी होगी. राज्य सरकार ने सीमित लोगों के साथ यात्रा की शुरुआत की बात कही थी.

5- फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है प्रति लीटर का रेट

भारतीय बाजार में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. मंगलवार को तेल कंपनियों द्वारा जारी कीमतों में भारी बढ़ोतरी की गई है. 29 जून यानी आज पेट्रोल 35 पैसे महंगा हो गया. वहीं, डीजल की कीमतों में 28 पैसे का इजाफा दर्ज किया गया. तेल की कीमतों में इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल (Petrol) 98.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल (Diesel) 89.18 रुपये प्रति लीटर की ऊंचाई पर है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement