1- Ind Vs Pak: गिरिराज के बाद अब बिहार के डिप्टी CM बोले- पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए रद्द हो मैच
टी-20 वर्ल्डकप में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को रद्द करने की मांग तेज़ हो रही है. पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसपर विचार करने की बात कही, अब बिहार के उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी ऐसा ही कहा है. तार किशोर प्रसाद का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में दूसरे राज्य के लोगों की हत्या हो रही है, ये दुखद है. पाकिस्तान भारत में जो आतंक बढ़ाने का काम कर रहा है, ऐसे में इस तरह की चीज़ें (भारत-पाक मैच) रुक जानी चाहिए.
2- Target Killing: क्या जम्मू-कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग के पीछे है आतंकी संगठन IS-खुरासान?
जम्मू कश्मीर में बीते कुछ दिनों से टारगेट किलिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. दरअसल, यहां घाटी में आतंकी आम लोगों को लगातार अपना निशाना बना रहे हैं. टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए आतंकवादी नए-नए तरीके अपना रहे हैं. वारदात को अंजाम देने से पहले टारगेट की पूरी रेकी की जाती है, फिर मौका पाकर मौत के घाट उतार दिया जाता है. लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या ISI इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISKP) के नाम की आड़ में जम्मू कश्मीर समेत भारत के अलग-अलग राज्यों में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवा रही है ?
3- गुरमीत राम रहीम समेत 5 दोषियों को उम्रकैद, रंजीत सिंह मर्डर केस में कोर्ट ने सुनाई सजा
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) को हत्या के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) ने सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा, चार अन्य को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. राम रहीम व अन्य को साल 2002 में पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह (Ranjeet Singh Murder Case) की हत्या के मामले में 8 अक्टूबर को दोषी ठहराया गया था.
4- सपा के बागी MLA नितिन अग्रवाल बने यूपी विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, नरेंद्र सिंह को दी शिकस्त दी
उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) के नए डिप्टी स्पीकर (dy speaker) समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल बने हैं. सोमवार को बुलाए गए विशेष सत्र में डिप्टी स्पीकर पद के लिए वोटिंग हुई, जिसमें नितिन अग्रवाल को 304 वोट मिले, जबकि सपा के नरेंद्र वर्मा के पक्ष महज 60 पड़े. डिप्टी स्पीकर पद के लिए कुल 368 वोट पड़े. इसमें से चार वोट को अवैध घोषित किया गया और काउंटिंग कुल 364 वोटों की हुई.
5- 'जाने मेरी जाने मन'...15 सेकेंड के VIDEO में रानू मंडल ने मचाया धमाल
एक गाना गाकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनीं रानू मंडल का अब 'बसपन का प्यार' गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पहले रानू का हिट ट्रैक 'माणिक मगे हिते' गाते हुए एक वीडियो सामने आया था. YouTuber Rondhon Porichoy ने 'बसपन का प्यार' गाते हुए रानू मंडल की 15 सेकंड की क्लिप पोस्ट की है, जिसे अब तक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. लाल टी-शर्ट और स्कर्ट पहने रानू ने पूरे जोश के साथ 'बसपन का प्यार' गाया.