scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें

देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आज से वैक्सीनेशन अभियान की गति को तेज किया जा रहा है. पहले ही दिन देश ने टीका लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
देशभर में वैक्सीनेशन मिशन ने पकड़ी रफ्तार (तस्वीर-PTI)
देशभर में वैक्सीनेशन मिशन ने पकड़ी रफ्तार (तस्वीर-PTI)

देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आज से वैक्सीनेशन अभियान की गति को तेज किया जा रहा है. पहले ही दिन देश ने टीका लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में धर्मांतरण कराने वाले एक रैकेट का खुलासा हुआ है. यूपी एटीएस ने इस केस में 2 मौलानाओं को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 2 साल से चल रहे धर्मांतरण के इस रैकेट में मूक-बधिर बच्चों और महिलाओं का धर्म परिवर्तन करा दिया जाता था. पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

1. कोरोना से जंग के बीच योग दिवस पर बना टीकाकरण का रिकॉर्ड, एक दिन में लगीं 70 लाख वैक्सीन
 
देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आज से वैक्सीनेशन अभियान की गति को तेज किया जा रहा है. पहले ही दिन देश ने टीका लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक आज कोरोना वैक्सीन की करीब 70 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं. केंद्र सरकार आज से देश के हर नागरिकों को फ्री में टीका उपलब्ध करवा रही है. कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बारे में घोषणा की थी.  

2. Exclusive: कैसे खुला 1 हजार से ज्यादा लोगों के धर्म परिवर्तन का मामला? UP ATS को ऐसे मिली लीड
 
उत्तर प्रदेश के नोएडा में धर्मांतरण कराने वाले एक रैकेट का खुलासा हुआ है. यूपी एटीएस ने इस केस में 2 मौलानाओं को गिरफ्तार कर लिया है. बीते 2 साल से चल रहे धर्मांतरण के इस रैकेट में मूक-बधिर बच्चों और महिलाओं का धर्म परिवर्तन करा दिया जाता था. अब तक यह रैकेट 1000 लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुका है. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी फंडिंग से चल रहे इस रैकेट में 100 से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार खुद कह चुके हैं कि बीते एक साल के भीतर 350 लोगों का धर्मांतरण कराया जा चुका है. धर्मांतरण के लिए लोगों को धमकाया और डराया भी गया है. 

Advertisement


3. अनिल अंबानी के आ रहे अच्छे दिन! ग्रुप के मार्केट कैप में 3 महीने में 1000 फीसदी का उछाल 
 
पिछले कई साल से परेशान चल रहे अनिल अंबानी समूह के लिए अब कुछ अच्छी खबरें आती दिख रही हैं. पिछले तीन महीने में अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market capitalisation) में 1,000 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़त हुई है. इस साल मार्च में अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की कंपनियों का मार्केट कैप घटकर सिर्फ 733 करोड़ रुपये रह गया था. लेकिन अब यह बढ़कर 8,288 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अकेले मई महीने में ही अनिल अंबानी के ग्रुप की कंपनियों की बाजार पूंजी में 3,890 करोड़ रुपये का उछाल आया है.

4. कोरोना के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द, हिमलिंग के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
 
बाबा बर्फानी के दर्शन की चाह लिए अमरनाथ यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को इसके लिए अब अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा. कोरोना वायरस से संक्रमण के साए में जम्मू कश्मीर प्रशासन ने इस साल अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला किया है. इसका ऐलान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कर दिया है. उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस साल अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अमरनाथ यात्रा इसबार प्रतीकात्मक होगी. सभी पारंपरिक रस्में पहले की तरह पूरी की जाएंगी. उपराज्यपाल ने कहा कि लोगों का जीवन बचाना भी महत्वपूर्ण है.

5. CM योगी आदित्यनाथ के आवास पर कोर कमेटी की बैठक, चुनाव का रोडमैप होगा तैयार
  
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर सोमवार शाम को कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए बीएल संतोष और सुनील बंसल पहुंच गए हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement