देश में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं, दूसरी तरफ फटी जींस वाले बयान पर बवाल के बाद उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि किसी को बुरा लगा है तो मैं क्षमा चाहता हूं. इसके अलावा चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता के नाम चिट्ठी लिखी है.
1- कोरोना: नए खतरे की आहट, महाराष्ट्र के छोटे शहरों में बढ़े केस, सूरत में 60 घंटे बंद रहेंगे मॉल
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जारी है, लेकिन इससे इतर अब एक बार फिर चिंता की लकीरें बढ़ रही हैं. बीते करीब एक हफ्ते से देश में कोरोना वायरस के नए मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में भी 35 हजार से अधिक केस सामने आए, जो कि फिर से पिछले साल की यादें ताज़ा कर रहे हैं. देश में सबसे प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र ही नंबर 1 है. ऐसे में अब चिंता होने लगी है कि कहीं अगर गांवों में कोरोना फैलना शुरू हुआ, तो इसपर काबू कैसे पाया जाएगा.
2- 'बुरा लगा तो क्षमा चाहता हूं' 'फटी जींस' पर घिरने के बाद बैकफुट पर तीरथ
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने आगे कहा कि संस्कार और अनुशासन, परिवार में होगा तो वह कभी असफल नहीं होंगे. सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि बच्चे को इस रूप में भी ढालना चाहिए, तो इसमें मैंने बुरा क्या कहा? उन्होंने आगे कहा कि मेरी भी बेटी है और यह नियम उस पर भी लागू होगा. मैं सिर्फ दूसरों की बात नहीं कर रहा हूं. सीएम से पूछा गया कि आपको जींस से ऐतराज है या फटी जींस से? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे जींस से नहीं, फटी जींस से ऐतराज है. जींस तो मैं खुद भी पहना करता था लेकिन अब किसी को ऐसे ही पहनना है तो मैं क्या कर सकता हूं? किसी को मेरे कहने से बुरा लगा तो मै क्षमा चाहता हूं.
3- 4 साल पर योगी की चिट्ठी- ‘सांस्कृतिक राष्ट्रवाद’ की जली ज्योति, राम मंदिर-कोरोना मैनेजमेंट उपलब्धि
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को अपने कार्यकाल के 4 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता के नाम एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने पिछले चार साल की उपलब्धियों को गिनाया है. योगी आदित्यनाथ ने अपनी चिट्ठी की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता के साथ की है. अपनी उपलब्धियों की गिनाते हुए योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों, राम मंदिर के निर्माण, गन्ना किसानों के भुगतान और पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को सामने रखा है. साथ ही यूपी सीएम ने बीते एक साल में कैसे कोरोना की चुनौती का सामना किया, इसका भी जिक्र अपनी चिट्ठी में किया है.
4- UPA का हो पुनर्गठन, सोनिया की जगह शरद पवार बनें अध्यक्ष: संजय राउत
शिवसेना के फायरब्रांड नेता संजय राउत अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन UPA को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. आजतक के विशेष कार्यक्रम 'सीधी बात' में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत में संजय राउत ने UPA के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए. यही नहीं उन्होंने UPA के नेतृत्व को बदलकर, UPA का नेतृत्व ऐसे नेता के हाथ में देने की बात कही है जिसे लेकर विपक्ष में आम स्वीकृति हो. संजय राउत ने सीधी बात में कहा 'महाराष्ट्र में जो प्रयोग हुआ है, वो बेहतर है, और पूरा देश हमारी तरफ देख रहा है. हमने बार-बार आह्वान किया है कि UPA का पुनर्गठन करना चाहिए.'
5- चौथा टी20: 'करो या मरो' के मैच में भारत ने कर दिखाया, इंग्लैंड को 8 रनों से हराया
भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के चौथे मैच में 8 रनों से हरा दिया है. भारत की इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या और चाहर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक से भारत ने आठ विकेट पर 185 रन बनाए.