भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के चौथे मैच में 8 रनों से हरा दिया है. भारत की इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या और चाहर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक से भारत ने आठ विकेट पर 185 रन बनाए. ईशान किशन के चोटिल होने से टीम में जगह बनाने वाले सूर्यकुमार ने विवादास्पद तरीके से आउट दिए जाने से पहले 31 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं.
उनके अलावा श्रेयस अय्यर (18 गेंदों पर 37 रन, पांच चौके, एक छक्का) और ऋषभ पंत (23 गेंदों पर 30 रन, चार चौके) ने उपयोगी योगदान दिया. इंग्लैंड की तरफ से आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 33 रन देकर चार विकेट लिए.
भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर रोहित शर्मा ने आदिल राशिद की मैच की पहली गेंद लॉग ऑफ पर छक्के के लिए भेजी. उन्होंने इस बीच टी20 क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे किए लेकिन उनकी पारी लंबी नहीं खिंची.
आर्चर की धीमी लेग कटर पर उन्होंने वापस गेंदबाज को आसान कैच दे दिया. उनकी जगह लेने के लिए उतरे सूर्यकुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली गेंद ही छक्के के लिए भेजी. वहीं, दूसरे छोर से केएल राहुल (17 गेंदों पर 14) और कप्तान विराट कोहली (एक) के लगातार ओवरों में आउट होने से भारत का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन हो गया.
M.O.O.D!😎😀
— BCCI (@BCCI) March 18, 2021
An 8⃣-run win in the 4th @Paytm #INDvENG T20I & #TeamIndia level the series 2-2! 👏👏@Paytm #INDvENG
Scorecard 👉 https://t.co/TYCBHIV89r pic.twitter.com/XGUimbNa6c
केएल राहुल फिर रहे फ्लॉप
केएल राहुल लगातार चौथे मैच में नाकाम रहे. वह स्टोक्स की धीमी गेंद को नहीं समझ पाए और मिड ऑफ पर आसान कैच दे बैठे. कोहली को राशिद ने गुगली पर गच्चा दिया और जोस बटलर ने उन्हें आसानी से स्टंप आउट किया.
सूर्यकुमार ने दूसरे छोर से लय बनाए रखी. उन्होंने राशिद की गेंद प्वाइंट क्षेत्र से चार रन के लिए भेजकर केवल 28 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके बाद पंत ने स्टोक्स पर दो चौके लगाकर 13वें ओवर में स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
सूर्यकुमार का सैम कुरेन पर फाइन लेग पर लगाया गया छक्का उनके आत्मविश्वास का प्रतीक था लेकिन उन्हें विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया. अगली गेंद पर मलान ने सीमा रेखा पर उनका कैच लिया जिसमें रीप्ले से साफ लग रहा था कि गेंद ने जमीन को स्पर्श किया है लेकिन कई कोण से रीप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का आउट का फैसला बने रहने दिया.
आर्चर ने पंत को गुडलेंथ गेंद पर बोल्ड किया, लेकिन अय्यर शुरू से आक्रामक मूड में दिखे. उन्होंने और पंड्या (11) ने क्रिस जोर्डन के 18वें ओवर में छक्के जड़कर 18 रन बटोरे. ये दोनों हालांकि तीन गेंद के अंदर आउट हो गए जिससे भारत आखिरी दो ओवरों में 18 रन ही बना पाया. ठाकुर 10 रन बनाकर नाबाद रहे. अब पांचवां और अंतिम टी20 मैच निर्णायक बन गया है जो इसी मैदान पर 20 मार्च को खेला जाएगा.
इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया
इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया. जेसन रॉय (27 गेंदों पर 40, छह चौके, एक छक्का) और बेन स्टोक्स (23 गेंदों पर 46, चार चौके, तीन छक्के) ने भारत के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश की जबकि आर्चर (आठ गेंदों पर नाबाद 18) ने मैच को रोमांचक बनाया लेकिन आखिर में इंग्लैंड आठ विकेट पर 177 रन तक ही पहुंच पाया.
भारत की तरफ से पंड्या ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर (42 रन देकर तीन) भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि लेग स्पिनर राहुल चहर ने 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए. भुवनेश्वर कुमार ने 30 रन देकर एक विकेट लिया.
भुवनेश्वर ने पिछले मैच के नायक जोस बटलर (नौ) को शुरू में चलता कर दिया लेकिन रॉय ने कुछ करारे शॉट जमाकर रन गति बनाए रखी, जिससे इंग्लैंड ने पावरप्ले में 48 रन बनाए.
पावरप्ले के बाद गेंद संभालने वाले चहर ने अपने पहले ओवर में ही गुगली पर डाविड मलान (17 गेंदों पर 14) को बोल्ड किया जो उसे रिवर्स स्वीप करना चाहते थे.
पंड्या ने रॉय को पटकी गेंद पर डीप मिडविकेट खड़े सूर्यकुमार के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड पर दबाव बना दिया.
स्टोक्स ने दोनों स्पिनरों वाशिंगटर सुंदर और चहर पर छक्के जड़कर इंग्लैंड की उम्मीदें जगाई, जबकि जॉनी बेयरस्टो (25) ने सुंदर के आखिरी ओवर में दो चौके और छक्का लगाकर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ दिया. सुंदर ने चार ओवर में 52 रन लुटाए. चहर ने बेयरस्टो का विकेट लेकर अपना गेंदबाजी विश्लेषण सुधारा. स्टोक्स और बेयरस्टो ने चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े.
ठाकुर ने स्टोक्स और इयोग मोर्गन (चार) को लगातार गेंदों पर आउट करके भारत का पलड़ा भारी कर दिया. इन दोनों ने ऑफ कटर पर आसान कैच दिए. इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 23 रन चाहिए थे. आर्चर ने ठाकुर पर चौका और छक्का लगाया लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ.