राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना कोहराम मचा रहा है. दिल्ली में शनिवार के दिन पिछले 24 घंटे में 357 संक्रमितों की मौत हुई है. दिल्ली के कई अस्पतालों में कुछ घंटों के लिए ही ऑक्सीजन बची हुई है. कोवैक्सीन के दाम सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन से भी अधिक होंगे. वहीं, आईपीएल के अपने मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को हरा दिया है.
1- दिल्ली में हाहाकार, एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा 357 मौतें, 24103 नए केस
कोरोना का कहर जारी है और अब रोजाना 3 लाख के अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3,46,786 नए मामले सामने आए जबकि 2,624 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 2,19,838 मरीज ठीक भी हुए. बढ़ते मामलों के बीच कई अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की भारी किल्लत है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. यहां शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए. चिंता की बात ये रही बीते 24 घंटे में दिल्ली में रिकॉर्ड 357 मौतें हुईं. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इतना ही नहीं, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 332.27% हो गया. फिलहाल राजधानी में 93,080 मरीजों का इलाज चल रहा है.
2- दिल्लीः LNJP अस्पताल में 2 घंटे की ऑक्सीजन बची, पेंटामेड में 11 बजे तक का कोटा
राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है. दिल्ली एलएनजेपी अस्पताल में सिर्फ दो घंटे की ऑक्सीजन बची हुई है. यहां 1100 मरीज भर्ती हैं. समय पर ऑक्सीजन सप्लाई ना होने पर मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में बने पेंटामेड अस्पताल का है. यहां 5 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और बाकी 45 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. अस्पताल में 11 बजे तक की ही ऑक्सीजन बची हुई है.
3- कोविशील्ड से भी महंगी कोवैक्सीन, राज्यों को 600 और अस्पतालों के लिए 1200 का रेट तय
सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड के बाद अब भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के दाम भी तय कर दिए गए हैं. निजी अस्पतालों को कोवैक्सीन 1200 रुपये में और राज्यों को 600 रुपये में मिलेगी. बता दें कि शनिवार को भारत बायोटेक (Bharat BioTEch) ने अपनी वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) के दाम तय कर दिए, जिसके मुताबिक राज्य सरकारों को यह वैक्सीन 600 रुपये, केंद्र सरकार को 150 रुपये और निजी अस्पतालों को 1200 रुपये में दी जाएगी.
4- गुरुग्राम: सुप्रीम कोर्ट के जज एम. शांतनगौदर का निधन, फेफड़ों में था संक्रमण
फेफड़ों में संक्रमण के कारण सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस मोहन एम. शांतनगौदर का गुरुग्राम के मेदांता में निधन हो गया. शनिवार देर रात 62 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था. एजेंसी के मुताबिक कोर्ट के एक अधिकारी ने बताया है कि शनिवार रात तक उनकी तबियत स्थिर थी, लेकिन देर तक उनका निधन हो गया. हालांकि सोर्स ने ये कन्फर्म नहीं किया है कि एम. शांतनगौदर को कोविड था कि नहीं. आपको बता दें कि 17 फरवरी. साल 2017 में ही एम. शांतनगौदर को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में पदोन्नत किया गया था.
5- IPL: जीत की राह पर लौटी राजस्थान, कोलकाता को 6 विकेट से दी शिकस्त
राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को 6 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर आ गई है. अंकों की बात करें तो मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के नंबर एक समान यानी 4 अंक हैं. इन तीनों टीमों को अपने 5-5 मैचों में से दो में जीत हासिल हुई है. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है.