scorecardresearch
 

News Menu 1 जून: कोविड केस 3000 के पार, राहत के बाद अब आफत बन रहा मानसून

कश्मीर और मनाली के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई और दिल्ली-नोएडा में तेज बारिश और आंधी चली. राजस्थान में जयपुर में हल्की बारिश हुई. मणिपुर में जलभराव, केरल में बाढ़ जैसे हालात हैं. भूस्खलन में असम में 5, अरुणाचल में 9, मिजोरम में 4 और मेघालय में 3 की मौत हुई है. सिक्किम में 500 पर्यटक फंसे हैं.

Advertisement
X
देशभर में कोविड के एक्टिव केस 3000 के पार हो चुके हैं.
देशभर में कोविड के एक्टिव केस 3000 के पार हो चुके हैं.

गुड मॉर्निंग, 1 जून 1953 को आज ही के दिन जेम्स वॉटसन और फ्रांसिस क्रिक ने डीएनए की डबल-हेलिक्स संरचना की खोज को प्रकाशित किया था. इस खोज ने जेनेटिक्स की दुनिया को बदल दिया और जीवन के रहस्यों की कुंजी खोल दी. उसी तरह आइए आज की प्रमुख सुर्खियों को भी ‘डिकोड’ करें और देखते हैं कि आजतक के न्यूज मैन्यू में आज क्या-क्या है.

संडे स्पेशल: ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले CDS अनिल चौहान

CDS जनरल अनिल चौहान ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती दौर में भारत को वायुसेना में कुछ नुकसान हुए, लेकिन रणनीति में सुधार कर भारत ने पाकिस्तान के भीतर ठिकानों पर सटीक हमले किए. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से छह भारतीय फाइटर जेट गिराने के दावे को 'पूरी तरह गलत' बताया और परमाणु युद्ध की संभावना को खारिज किया.

हेल्थ अपडेट: कोविड केस 3,000 के पार

भारत में एक्टिव कोविड केस बढ़कर 3,395 हो गए हैं. दिल्ली, केरल, कर्नाटक और यूपी में चार मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा 1,336 केस केरल में, फिर महाराष्ट्र और दिल्ली में सामने आए हैं.

मानसून मिक्स: बर्फबारी, बारिश और भूस्खलन

कश्मीर और मनाली के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई और दिल्ली-नोएडा में तेज बारिश और आंधी चली. राजस्थान में जयपुर में हल्की बारिश हुई. मणिपुर में जलभराव, केरल में बाढ़ जैसे हालात हैं. भूस्खलन में असम में 5, अरुणाचल में 9, मिजोरम में 4 और मेघालय में 3 की मौत हुई है. सिक्किम में 500 पर्यटक फंसे हैं.

Advertisement

ग्लैमर गोलगप्पा: मिस वर्ल्ड 2025 का ताज थाईलैंड के नाम

हैदराबाद में हुई 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी को ताज मिला है. भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप 8 में जगह नहीं बना पाईं.

कोलकाता कॉफी: 2026 के लिए अमित शाह का चुनावी बिगुल

गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने CFSL की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया और रामकृष्ण मिशन का दौरा किया.

सिक्योरिटी सूप: दिल्ली में पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े एक जासूसी गिरोह का खुलासा किया है. DRDO और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारियों को WhatsApp के जरिए हनीट्रैप में फंसाया गया है. आरोपी हसीन और कासिम पकड़े गए हैं. NIA ने 8 राज्यों में 15 जगह छापे मारे हैं.

यूपी पुलिस प्लेटर: नए DGP पर सियासी विवाद

DGP प्रशांत कुमार की रिटायरमेंट के बाद राजीव कृष्ण को कार्यवाहक DGP बनाया गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे 'दिल्ली-लखनऊ की खींचतान' बताया और स्थायी DGP की मांग की.

सोशल मीडिया स्पाइस: पुणे की छात्रा की गिरफ्तारी

पुणे की लॉ स्टूडेंट और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को ऑपरेशन सिंदूर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया. उसे 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

ईडी का एक्शन: ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड में छापेमारी

ईडी ने ऑनलाइन गेमिंग धोखाधड़ी के मामले में कई राज्यों में छापेमारी कर 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इसमें पंजाब एंड सिंध बैंक का एक अधिकारी भी शामिल है. 48 फर्जी खातों से 39 लाख रुपये नकद, फोन और सिम बरामद किए गए हैं.

बांग्ला पान: बांग्लादेश में शेख हसीना पर केस

बांग्लादेश की अदालत में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ केस की सुनवाई हुई जिसे सरकारी टीवी चैनल पर लाइव दिखाया गया.

मेघालय मिस्ट्री: हनीमून कपल लापता

इंदौर के राजा और सोनम शादी के बाद हनीमून पर मेघालय गए थे. दोनों 23 मई को सोहरा में आखिरी बार देखे गए, उसके बाद से गायब हैं. उनकी बाइक एक खतरनाक पहाड़ी रास्ते पर मिली. दोनों के परिवार ने 5 लाख के इनाम की घोषणा की है.

साउथ स्पेशल: DMK की मदुरै बैठक

DMK ने मदुरै में 2026 चुनाव की रणनीति पर बैठक की जिसमें CM स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की भूमिका बढ़ने की चर्चा हुई. DMK का लक्ष्य 234 में से 200 सीटें जीतना है.

और आखिर में: डीएनए की खोज ने बदली दुनिया

वॉटसन और क्रिक की खोज से जीन एडिटिंग, कैंसर जैसी बीमारियों के टारगेटेड इलाज और दवाओं की शुरुआत हुई. CRISPR तकनीक से अब लंबी उम्र और अनुवांशिक बीमारियों का इलाज भी संभव हो रहा है. कुछ वैज्ञानिक मानते हैं कि यह अमरता की ओर एक कदम है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement