scorecardresearch
 

नोएडा में एक्सपोर्ट कंपनी में लगी भीषण आग, आसमान में उठा काले धुएं का गुबार

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को एक एक्सपोर्ट कंपनी में भीषण आग लग गई. आग के बाद आसपास अफरातफरी मच गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की 1 दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि जिस कंपनी में आग लगी, वह नोएडा के फेस 2 में स्थित है. आग की वजह से पूरी कंपनी जलकर खाक हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार का दिखने लगा.

Advertisement
X
नोएडा में एक्सपोर्ट कंपनी में लगी आग
नोएडा में एक्सपोर्ट कंपनी में लगी आग

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को एक एक्सपोर्ट कंपनी में भीषण आग लग गई. आग के बाद आसपास अफरातफरी मच गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की 1 दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं. 

बताया जा रहा है कि जिस कंपनी में आग लगी, वह नोएडा के फेस 2 में स्थित है. आग की वजह से पूरी कंपनी जलकर खाक हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार दिखने लगा. 

 

समाचार एजेंसी एएनआई ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस के हवाले से बताया कि नोएडा फेस 2 में स्थित मुश्किन इंटरनेशनल (Mushkin International) कंपनी में आग लगी है. फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.  

 

 

Advertisement
Advertisement