scorecardresearch
 

नशे में चूर बेटे ने मां पर किया हमला, बीच बचाव करने लगा पिता तो पीट- पीटकर ले ली जान

केरल के इडुक्की में नशे में धुत बेटे द्वारा हमला किए जाने से 57 साल के शख्स की मौत हो गई.आरोपी ने पहले मां पर हमला किया और बीच-बचाव करने पर पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज के दौरान पिता की मृत्यु हो गई. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर हत्या का मामला दर्ज करने की तैयारी है.

Advertisement
X
नशे में चूर बेटे ने पीटकर ले ली पिता की जान (Photo: Representational Image)
नशे में चूर बेटे ने पीटकर ले ली पिता की जान (Photo: Representational Image)

केरल के इडुक्की में बेटे द्वारा मारपीट से घायल 57 साल के एक शख्स की इलाज के दौरान जान चली गई. शख्स के साथ उसके बेटे ने नशे की हालत में मारपीट की थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. बुधवार को पुलिस ने ये जानकारी दी है.

मृतक की पहचान इस पहाड़ी जिले के राजक्कड़ निवासी मधु के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, घटना 15 अगस्त की शाम की है, जब मधु का 35 वर्षीय बेटा सुधीश कथित तौर पर नशे में घर लौटा और अपनी मां पर हमला करने लगा.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब मधु ने बीच-बचाव किया, तो सुधीश ने कथित तौर पर उस पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि मधु को शुरुआत में पड़ोसियों ने सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पाया तो राजक्कड़ के एक निजी अस्पताल पहुंचाया.

बाद में गंभीर चोटों के कारण उसकी हालत बिगड़ने पर उसे थोडुपुझा के एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. मधु की पत्नी, जिसे मामूली चोटें आई थीं, को बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उदंबनचोला पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Advertisement

पुलिस ने घटना के तुरंत बाद सुधीश को गिरफ्तार कर लिया और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. पुलिस ने कहा कि मामले में जल्द ही हत्या का आरोप भी जोड़ा जाएगा. जांच से पता चला कि पारिवारिक विवाद के कारण सुधीश ने अपने माता-पिता पर हमला किया.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement