scorecardresearch
 

'आतंकियों के एक्सपोर्टर', कश्मीर राग अलापने पर बहरीन में भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा

India slammed Pakistan: कश्मीर का राग अलापने वाले पाकिस्तान को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है. बहरीन में 146वीं इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन (IPU) असेंबली के दौरान पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान को आतंकियों का एक्सपोर्टर देश बता दिया.

Advertisement
X
शहबाज शरीफ (File Photo)
शहबाज शरीफ (File Photo)

कश्मीर राग अलापने पर एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. PAK को फटकराते हुए भारत ने उसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंकियों का एक्सपोर्टर बताया है. पाकिस्तान को यह जिल्लत बहरीन की राजधानी मनामा में हुई 146वीं इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन (IPU) असेंबली में झेलनी पड़ी.

दरअसल, IPU में पहले पाकिस्तान को बोलना था. अपने संबोधन में पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने कश्मीर का जिक्र शुरू कर दिया. जैसे ही पाकिस्तान के प्रतिनिधि का संबोधन खत्म हुआ भारत ने राइट-टू-रिप्लाई (ROR) के तहत PAK को जवाब देना शुरू किया. जवाब देते समय भारत ने पाकिस्तान को आतंकियों का निर्यातक करार दिया. भारत ने दोहराया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है.

PAK ने मंच का गलत इस्तेमाल किया

भारत की तरफ से मनामा में पाकिस्तान को ओडिशा से राज्यसभा सांसद डॉ. सस्मित पात्रा ने जवाब दिया. उन्होंने कहा,' दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने बयान में भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर का जिक्र कर एक गरिमामयी मंच का दुरूपयोग किया है. यह उल्लेख पूरी तरह से अस्वीकार्य है.'

कश्मीर भारत का आंतरिक मामला

Advertisement

पात्रा ने आगे कहा, 'जम्मू और कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा रहे हैं और रहेंगे. किसी भी देश की बयानबाजी और प्रचार की कोई भी मात्रा इस तथ्य को खत्म नहीं कर सकती. पाकिस्तान के पास इस मामले में टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. यह भारत का आंतरिक मामला है.

J-K में आतंक के लिए PAK जिम्मेदार

उन्होंने आगे कहा,'हमने (भारत) बार-बार उसके (पाकिस्तान) अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों को तत्काल प्रभाव से खाली करने का आह्वान किया है. यह विडंबना है कि एक देश (पाकिस्तान), जो आतंकवादियों का निर्यातक है और जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले करने के पीछे भी जिम्मेदार है. वह देश अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मानवाधिकारों का समर्थन करने का दावा कर रहा है.

भुट्टो को भी फटकार चुका है भारत

इससे पहले कश्मीर राग अलापने पर संयुक्त राष्ट्र (UN) सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को भी भारत फटकार लगा चुका है. बता दें कि मार्च में संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने महिला, शांति और सुरक्षा पर बहस के दौरान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की गई टिप्पणी को निराधार और राजनीति से प्रेरित टिप्पणी बताया था. उन्होंने कहा था,'इस तरह के दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार का जवाब देना भी योग्य नहीं है. कंबोज ने आगे कहा था कि कहा,'हमारा (भारत) ध्यान हमेशा सकारात्मक और दूरदर्शी रहा है और रहेगा.

Advertisement
Advertisement