scorecardresearch
 

बच्ची को टॉयलेट में ले गई, थप्पड़ मारे, पैर रखे और सिर फर्श पर पटका... स्कूल में आया बनी 'हैवान', छत से पड़ोसी ने बना लिया वीडियो

सूत्रों के मुताबिक, स्कूल में पिटती बच्ची का पड़ोस के एक लड़के ने छत से अपने मोबाइल कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद घरवालों तक घटना की जानकारी पहुंची.

Advertisement
X
4 साल की बच्ची को स्कूल अटेंडेंट ने पीटा. (Representational image)
4 साल की बच्ची को स्कूल अटेंडेंट ने पीटा. (Representational image)

हैदराबाद के एक प्राइवेट स्कूल में 4 साल की छात्रा को बेरहमी से पीटने के आरोप में स्कूल की आया को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना तब सामने आई जब एक पड़ोसी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

जीडीमेटला स्थित पूर्णिमा स्कूल का यह मामला है. यहां शापुर नगर इलाके की रहने वाली लक्ष्मी (55) आया के तौर पर काम करती थी. बच्ची के माता-पिता की शिकायत के अनुसार, आरोपी लक्ष्मी बच्ची को टॉयलेट में ले गई और उसके साथ मारपीट की.आरोप है कि उसने बच्ची को थप्पड़ मारे, उस पर पैर रखे और उसका सिर फर्श पर पटका.

मारपीट का यह भयानक कृत्य पास के एक पड़ोसी ने रिकॉर्ड कर लिया गया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मामला पुलिस तक पहुंचा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के एक वीडियो में अटेंडेंट बच्ची को मारती और उसे जमीन पर धकेलती हुई दिख रही है. 

अपनी शिकायत में, लड़की के माता-पिता ने आरोप लगाया कि अटेंडेंट ने जानबूझकर उनकी बेटी पर हमला किया. बताया जा रहा है कि बच्चे ने पिछली शाम से कुछ नहीं खाया था, उसे तेज बुखार के बाद अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने कन्फर्म किया कि नाबालिग को गंभीर मारपीट के कारण चोटें आई हैं. 

Advertisement

जीडीमेटला पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया और अटेंडेंट को हिरासत में ले लिया गया.आगे की जांच चल रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement