scorecardresearch
 

मेडिकल छात्रों के बाद केरल पुलिस का वीडियो वायरल, इस अंदाज में लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

हाल ही में मेडिकल छात्रों के डांस का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को कुछ लोगों ने सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की. लेकिन, इस वीडियो के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं.

Advertisement
X
केरल पुलिस ने वीडियो शेयर कर की कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील
केरल पुलिस ने वीडियो शेयर कर की कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेडिकल छात्रों के डांस वीडियो के बाद केरल पुलिस का वीडियो वायरल
  • केरल पुलिस की वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने की अपील

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर दो मेडिकल छात्रों के डांस का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक छात्र और छात्रा 70 के दशक के बोनी एम ग्रुप के क्लासिक सॉन्ग 'Rasputin’ पर डांस करते नजर आ रहे थे. कुछ निहित स्वार्थों की ओर से सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश भी की गई थी. अब डांस करने वाले छात्र-छात्रा के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं. 30 सेकेंड के वीडियो में दिखने वाली छात्रा जानकी ओमकुमार का कहना है कि वह ऐसे लोगों की आलोचना से चिंतित नहीं हैं जिन्होंने वीडियो को अलग रंग देने की कोशिश की.

दिलचस्प बात ये है कि केरल पुलिस ने भी अब एक डांस वीडियो जारी किया है. जिसमें बोनी एम बैंड के ही हिट नंबर पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन की वैक्सीन को एनीमेशन के जरिए डांस करते दिखाया गया है. केरल पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को अपलोड किया है. साथ ही लिखा है, अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर से वैक्सीन लगवाएं. कर्व को क्रश करें. बैक टू बेसिक्स.’ 

त्रिशूर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में MBBS के तीसरे वर्ष की छात्रा जानकी ने आजतक से बातचीत में कहा, मैंने बचपन से डांस सीखा, हालांकि वो शास्त्रीय नृत्य था. लेकिन मुझे डांस करना हमेशा पसंद रहा है. कॉलेज में आने के बाद सीनियर्स ने मुझे अपने डांस को और बेहतर करने में मदद दी. कॉलेज में हमारी डांस टीम भी है. वायरल वीडियो के बारे में जानकी ने कहा कि वो इसे मिले रिस्पॉन्स को लेकर हैरान हैं. जानकी ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि ये इतना वायरल होगा. हम ऐसे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हैं.  

Advertisement

इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को लेकर कुछ निहित स्वार्थों ने वीडियो में दिख रहे छात्र के नाम नवीन रज़ाक को लेकर चिंता जताई थी. साथ ही जानकी के अभिभावकों को इसके बाद इन दोनों छात्रों के समर्थन में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने #resisthate कैम्पेन छेड़ दिया.  जानकी ने इस पर कहा कि , लाखों लोग हैं जिन्होंने वीडियो को देखा और इसे समर्थन किया. वहीं 10-12 लोग ऐसे रहे जिन्होंने इसे अलग रंग देने की कोशिश की. मेरी पॉलिसी है कि मैं इस तरफ देखती तक नहीं.  

कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की स्टूडेंट्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया यूनिट (SFICUSAT) ने जानकी और नवीन के वायरल वीडियो के गाने पर ही वर्चुअल डांस कॉम्पिटिशन कराने का फैसला किया है, साथ ही इस कैंपेन हैशटेग #resisthate दिया गया है.  यूनिट के इंस्टाग्राम हैंडल पर अभी तक कैंपेन के तहत मिली  50 एंट्री को पब्लिश भी किया जा चुका है.    

Advertisement
Advertisement