पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम ने आजतक से खास बातचीत में कैप्टन अमरिंदर सिंह रिश्तों और आईएसआई से लिंक पर खुलकर बात की है. ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज फिर सुनवाई होनी है. वहीं, नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर अब नया आरोप लगाया है. राजस्थान में यूथ कांग्रेस के नेता की मंच पर मौत हो गई. इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है, इससे भारत को फायदा होने की उम्मीद है.
1. लवर नहीं, Soulmate...कैप्टन अमरिंदर से रिश्तों पर अरूसा आलम की सफाई, ISI से लिंक पर भी जवाब
पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम ने आजतक से बातचीत में कैप्टन अमरिंदर सिंह संग रिश्तों पर सफाई दी है. साथ ही आईएसआई से लिंक पर भी जवाब दिया है. आलम ने कहा है कि वो और कैप्टन एक अच्छे दोस्त हैं, लवर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं और कैप्टन 13 साल से साथ हैं. आईएसआई से लिंक पर भी उन्होंने कहा कि वो 16 साल से भारत आ रहीं हैं तो अब तक एजेंसियों को कुछ पता क्यों नहीं चला. सिद्धू पर भी उन्होंने कई बातें कहीं हैं.
2. समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक का एक और बड़ा आरोप, जारी किया 'निकाहनामा'
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर नया आरोप लगाया है. इसमें नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का कथित 'निकाहनामा' जारी किया है. नवाब मलिक ने लिखा, 'साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था. यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था.'
3. Aryan Khan Bail Hearing: आर्यन खान की जमानत पर आज फिर होगी सुनवाई, हाई कोर्ट से मिलेगी राहत?
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की जमानत पर आज फिर सुनवाई होगी. मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन के केस पर सुनवाई शाम 6 बजे तक चली थी. बाद में कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई को जारी रखने का आदेश दिया. उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से आर्यन को राहत की सांस मिलेगी.
4. T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, काफी डरावना है पिछला रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने दूसरे मुकाबले में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. 31 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर नजरें टिकी हैं. इतिहास को पलटकर देखा जाए तो वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारतीय टीम के खिलाफ भारी रहा है. ऐसे में न्यूजीलैंड को हराने के भारतीय टीम को हर डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा.
5. Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर इजाफा, जानें आपके शहर में कितना पहुंचा रेट
देश के कई राज्यों में पेट्रोल पहले से ही 100 रुपए के पार है. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) में तो पेट्रोल की कीमत में एक बड़ा उछाल देखने को मिला है. बालाघाट में पेट्रोल की कीमत 118.98 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 108.20 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.