आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 16 मार्च 2022 की खबरें और समाचार: ढाई महीने से चल रहा कर्नाटक का हिजाब विवाद अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. दूसरी तरफ पीएम मोदी ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को सराहा है. उन्होंने अपने एक संबोधन में फिल्म का जिक्र कर इसका विरोध कर रहे लोगों को दो टूक सुनाई है. वहीं, उत्तर प्रदेश के अमेठी में ग्राम समाज की जमीन को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. पढ़िए बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
Hijab controversy: 74 दिन का विवाद...11 दिन सुनवाई और 129 पेज का फैसला, जानें 5 बड़े सवालों के जवाब
ढाई महीने से चल रहे कर्नाटक के हिजाब विवाद में हाईकोर्ट में मंगलवार को फैसला सुना दिया. अब यह विवाद हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. दरअसल हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि हिजाब ना इस्लामिक आस्था के मुताबिक अनिवार्य प्रथा है, ना ही ये अधिकार है. अदालत ने अपने फैसले में यह भी कहा है कि इस्लाम में जो महिलाएं हिजाब नहीं पहनतीं, उनको पापी नहीं बताया गया है. कर्नाटक हाईकोर्ट के 129 पेज के फैसले में हिजाब को लेकर कुरान मजीद और हदीस के आधार पर अपने निर्णय को तर्क, न्याय और विधि सम्मत बताया है.
The Kashmir Files देख 'अभिव्यक्ति की आजादी' का नारा लगाने वाले बौखला गए हैं: PM Modi
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की कहानी ने लोगों का दिल दहला दिया है. कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार की इस दास्तां को देख दर्शक नम आंखों से सिनेमाघरों से निकलते नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी फिल्म को सराहा है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक संबोधन में फिल्म का जिक्र कर इसका विरोध कर रहे लोगों को दो टूक सुनाई है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पीएम मोदी का यह वीडियो शेयर कर उन्हें धन्यवाद दिया है.
Kashmir Files: शो के दौरान नोएडा के GIP मॉल में हंगामा, दर्शकों ने लगाया ये आरोप
देशभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स (kashmir files) को लेकर नोएडा में विवाद सामने आया है. मंगलवार शाम नोएडा के GIP मॉल के सिनेमाघर में दर्शकों ने फिल्म को जानबूझकर बीच में रोकने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.
यूपी: अमेठी में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 4 लोगों की निर्मम हत्या, 6 घायल
उत्तर प्रदेश के अमेठी में ग्राम समाज की जमीन को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इसके बाद एक परिवार ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से दूसरे परिवार पर हमला कर दिया. इस संघर्ष में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर है. मामला अमेठी के गुंगवाछ के राजापुर कौहार का है.
पाकिस्तानियों को तवज्जो और भारतीयों को इनकार! चीन ने दिया ये जवाब
साल 2019 में कोरोना महामारी फैलने के बाद से ही चीन में पढ़ रहे भारतीय छात्र स्वदेश वापस लौट आए थे और अब तक चीन भारतीय छात्रों को देश में बुलाने पर राजी नहीं हुआ है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि चीन पाकिस्तान के कुछ छात्रों को चीन वापस बुला रहा है और इसी महीने पाकिस्तानी छात्रों को वीजा दिया गया है. इस खबर को लेकर चीन से फिर भारतीय छात्रों की चीन वापसी पर सवाल किया गया जिसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है.