scorecardresearch
 

मुंबई: सबसे तेज ट्वीट का असर, वर्ली सी लिंक पर 252 की रफ्तार से दौड़ी लैम्बॉर्गिनी जब्त, Video

मुंबई के वर्ली सी लिंक पर 252 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लैम्बॉर्गिनी चलाने का मामला सामने आया है. @SabSeTezz1 पोस्ट के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी जब्त की. वर्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, दस्तावेजों की जांच जारी है.

Advertisement
X
वर्ली सी लिंक पर 252 की रफ्तार से दौड़ी लैम्बॉर्गिनी (Photo: Screengrab)
वर्ली सी लिंक पर 252 की रफ्तार से दौड़ी लैम्बॉर्गिनी (Photo: Screengrab)

मुंबई में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है. वर्ली सी लिंक पर टेस्ट ड्राइव के दौरान 252 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाई गई एक लग्जरी कार लैम्बॉर्गिनी को मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस कार्रवाई के बाद साफ संदेश दिया गया है कि मुंबई की सड़कों पर इस तरह के स्टंट किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह लैम्बॉर्गिनी कार HR 70 F 1945 नंबर की है. तेज रफ्तार की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट @SabSeTezz1 पर सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. इसके आधार पर वर्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

252 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाई कार 

जांच में सामने आया है कि यह कार मूल रूप से सूरत की है और इसके मालिक का नाम नीरव पटेल बताया जा रहा है, जो अहमदाबाद के निवासी हैं. सूत्रों के अनुसार कार डीलर फैज अडेनवाला द्वारा इस गाड़ी को चलाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि कार की टॉप स्पीड दिखाने के लिए यह टेस्ट ड्राइव की जा रही थी.

पुलिस ने बताया कि फिलहाल गाड़ी से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है. मामले में आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. वर्ली पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 183 और 184 के साथ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के तहत एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर नंबर 564 है, जो 13 दिसंबर 2025 को दर्ज की गई.

Advertisement

पुलिस ट्रैफिक पुलिस ने कार को किया जब्त 

मुंबई ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई के जरिए यह साफ कर दिया गया है कि नियम तोड़ने वालों पर सिर्फ जुर्माना ही नहीं, बल्कि गाड़ी जब्त करने जैसी सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है. वर्ली सी लिंक जैसे व्यस्त मार्ग पर इस तरह की तेज रफ्तार न सिर्फ चालक के लिए, बल्कि अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकती है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

---- समाप्त ----
रिपोर्टर- विक्रम चौहान
Live TV

Advertisement
Advertisement