हरियाणा के फरीदाबाद में एसीपी की थार जीप ने एक प्रॉपर्टी डीलर को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया और सड़क पर ही जाम लगा दिया. साथ ही प्रॉपर्टी डीलर का शव लेने से भी इनकार कर दिया. जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त थार एसीपी का कोई रिश्तेदार चला रहा था.
प्रॉपर्टी डीलर का नाम मनोज कुमार था. बताया जाता है कि मनोज वृंदावन से अपने दोस्तों के साथ फरीदाबाद लौट था. वह यहां सेक्टर 12 स्थित एक ढाबे पर अपने दोस्तों के साथ खाना-खाने के लिए रुका था.
यह भी पढ़ें: थार ने मारी टक्कर, घिसटती चली गई महिला, अब बोली- एक्शन नहीं चाहिए...बात नहीं बढ़ानी, VIDEO
लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए टोकने पर कुचला
मनोज के परिजनों का आरोप है मनोज ने लापरवाही से जीप चला रहे चालक को टोका था, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई. मनोज के परिजनों का यह भी आरोप है कि जीप उस समय एसीपी का कोई परिजन चल रहा था. जिसे पुलिस बचाने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में तेज रफ्तार थार ने फिर बरपाया कहर, मोती नगर में बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत
पुलिस का कहना है कि एक एसीपी के नाम पर रजिस्टर्ड कार ने एक प्रॉपर्टी डीलर को कुचल दिया. जिससे प्रापर्टी डीलर की मौत हो गई. फिलहाल पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया गया और जांच की जा रही है.