बांग्लादेश से अबू धाबी जा रहे एक विमान की सोमवार देर रात गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है. अब DGCA ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, Air Arabia कंपनी के प्लेन ने बांग्लादेश के चटगांव (Chittagong) से उड़ान भरी थी. यह जहाज संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी जा रहा था.
फिर रास्ते में इसका एक इंजन बंद हो गया. तब पायलट इन कमांड ने May Day का अलर्ट दिया. इसके बाद विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया.
DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने फिलहाल बताया है कि Air Arabia के Airbus A320 एयरक्राफ्ट में दिक्कत आई थी. यह फ्लाइट (3L-062) चटगांव (बांग्लादेश) से अबू धाबी के लिए उड़ी थी. इसके इंजन नंबर वन में दिक्कत थी और वह बंद हो गया था.
Team from DGCA, Mumbai office In consultation with AAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) is being sent to Ahmedabad for preliminary investigation: Directorate General of Civil Aviation (DGCA)
— ANI (@ANI) June 7, 2022
फिर एयरक्राफ्ट को रूट से डायवर्ट करके अहमदाबाद की तरफ मोड़ा गया. फिर यहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
DGCA ने बताया है कि उनकी एक टीम के साथ विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की एक टीम को भी शुरुआती जांच के लिए अहमदाबाद भेजा गया है.