
दिल्ली में इन दिनों चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है. दिन के समय में तेज धूप से अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज यानी 29 अप्रैल से लेकर 1 मई तक तेज हवाओं को अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की बारिश की भी संभावना है. आइये जानते हैं, दिल्ली-एनसीआर के मौसम का पूरा हाल.
दिल्ली का तापमान
IMD के मुताबिक, दिल्ली में एक हफ्ते हल्के बादल, बूंदाबांदी, तेज हवाएं और गर्मी का मिलाजुला रूप देखने को मिलेगा. हालांकि इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

रात में होगी बूंदाबांदी
दिल्ली में आज दिन के समय आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज़ सतही हवाएँ चलेंगी तथा रात में बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं अगले दो दिन तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद 4 और 5 मई को एक बार फिर तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है.
नोएडा का मौसम
आईएमडी के अनुसार, आज यानी 29 अप्रैल को नोएडा में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. वहीं अगले दो दिन तेज हवाएं चलेंगी. इस पूरे हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
गाजियाबाद का मौसम
IMD के मुताबिक, गाजियाबाद में आज गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं इस पूरे हफ्ते गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
गुरुग्राम का मौसम
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आसमान साफ रहेगा और बारिश होने के कोई आसार नहीं है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.