पिछले साल रिलीज हुई ZEE5 की ऑरिजनल क्राइम थ्रिलर सीरीज 'अभय' अपने किरदारों, कहानी और माहौल की वजह से दर्शकों को काफी पसंद आई थी. साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स ऑफिसर अभय प्रताप सिंह का रोल निभाने वाले कुणाल खेमू ने भी अपने बेहतरीन अभिनय के लिए काफी तारीफें बटोरी थीं. ऐसे में जब इसके दूसरे सीजन के आने की खबर लोगों के कानों में पड़ी, तो उनका उत्साहित होना लाजमी था.
कुछ दिनों पहले जब 'अभय 2' का ट्रेलर लॉन्च हुआ था, तब उसे देख कर सबने यही अंदाजा लगाया था कि यह पहले सीजन से भी ज्यादा डार्क और थ्रिलिंग होगा. तो आइये आपको बता दें कि आपका और हमारा अंदाजा बिलकुल ठीक था, क्योंकि 'अभय 2' वाकई अपने पहले सीजन पर भारी है.
सीजन 2 में एक बार फिर कुणाल खेमू ने STF ऑफिसर अभय का रोल निभाया है. अभय एक जांबाज और ईमानदार ऑफिसर है जो कातिलों को पकड़ने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. कुणाल एक बेहतरीन एक्टर हैं और इस रोल में उनकी प्रतिभा साफ दिखती है. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस भी काफी दमदार है.जब हमने कहा कि 'अभय 2' पहले सीजन से भी भारी है, तो उसका श्रेय काफी हद तक इस सीजन के विलेन्स को जाता है. पहले एपिसोड के विलेन हैं जाने माने बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे जिन्होंने एक सीरियल किलर का रोल प्ले किया है. आपने उन्हें ऐसे खतरनाक रोल में पहले कभी नहीं देखा होगा. अपने हलके-फुल्के और कॉमेडी रोल्स के लिए मशहूर चंकी को स्क्रीन पर एक के बाद एक दिल दहला देने वाले मर्डर करते देखना एक डरावना अनुभव है.
वहीं दूसरे एपिसोड में बिदिता बाग ने एक ऐसी सेक्स-वर्कर का किरदार निभाया है जो पहले अपनी खूबसूरती से ग्राहकों को रिझाती है, और फिर मौका मिलते ही उन्हें दर्दनाक तरीके से मार डालती है. 'बाबूमोशाय बन्दूकबाज' और 'द शोले गर्ल' के बाद 'अभय 2' में भी उन्होंने काफी लाजवाब अभिनय किया है.
लेकिन अगर बात करी जाए शो के सबसे खौफनाक विलेन की तो वहां राम कपूर के गुमनाम साइको किलर ने बाजी मार ली है. ये किरदार एक भूत की तरह है जिसका ना तो कोई नाम है, ना पता है, ना कोई रिकॉर्ड है, यहाँ तक कि फिंगरप्रिंट्स भी नहीं हैं. राम ने अपने करियर में पहली बार इतना डार्क करैक्टर प्ले किया है. उनकी परफॉरमेंस कितनी जानदार है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वो अपनी खामोशी से ही पूरे सीन पर हावी हो जाते हैं.केन घोष द्वारा निर्देशित इस सीजन में आशा नेगी, निधि सिंह, राघव जुयाल, इंद्रनील सेनगुप्ता और अशीमा वर्धान ने भी अहम किरदार निभाए हैं. सीजन के पहले तीन एपिसोड ZEE5 पर रिलीज हो चुके हैं जो आपका यहाँ देख सकते हैं. बाकी एपिसोड अगले महीने 4 सितम्बर को रिलीज किये जाएंगे.