scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या है इस वीडियो की कहानी जिसे सीमा से भारत में घुस रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों का बताया जा रहा है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये दृश्य 8 अगस्त का है और ये बांग्लादेशी लोग हैं जो असम में स्थित बांग्लादेश बॉर्डर से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, “भारत बांग्लादेश बॉर्डर असम आज का दृश्य..हिंदुओं के साथ साथ मुसलमान भी शरणार्थी बनकर घुसेंगे...''

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस हालिया वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बांग्लादेशी लोग असम में स्थित बांग्लादेश बॉर्डर से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका अभी की बांग्लादेश हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है.

बांग्लादेश में हुई राजनीतिक उठापटक के बाद से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि बांग्लादेशी लोग अवैध तरीके से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें कंटीली तार की दो फैंसिंग लगी दिख रही हैं. तारों के दोनों तरफ सैकड़ों लोग खड़े हुए हैं.


वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये दृश्य 8 अगस्त का है और ये बांग्लादेशी लोग हैं जो असम में स्थित बांग्लादेश बॉर्डर से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, “भारत बांग्लादेश बॉर्डर असम आज का दृश्य..हिंदुओं के साथ साथ मुसलमान भी शरणार्थी बनकर घुसेंगे...बहुत ही भयानक समय आ रहा है, भाजपा नेताओं ने हिंदुओं को कोई तैयारी नही करवाई कोई अस्त्र शस्त्र नहीं बांटे...अब हिंदुओं आज नहीं तो कल लड़ना तो पड़ेगा सेकुलर तो भाग जाएंगे..”.

इस कैप्शन के साथ ये वीडियो फेसबुक और एक्स पर काफी शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

बांग्लादेश


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका हालिया बांग्लादेश हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर मिला जहां इसे 5 जून 2018 को अपलोड किया गया था. इतनी बात तो यहीं साफ हो जाती है कि ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि सालों पुराना है. यहां वीडियो के साथ बताया गया है कि ये 15 अप्रैल 2018 को भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर हुए मिलन मेले का वीडियो है. इस चैनल पर मिलन मेले के और भी कई वीडियो अपलोड किए गए हैं. 

खोजने पर हमें यूट्यूब पर भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर होने वाले इस मिलन मेले के कई वीडियो मिले. इनमें वायरल वीडियो की तरह ही लोगों को फैंसिंग के पास खड़े देखा जा सकता है.


इस मेले के बारे में हमें इंटरनेट पर कुछ खबरें भी मिलीं. अमर उजाला की खबर के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश की सीमा पर अलग-अलग जगहों पर हर साल इस मेले का आयोजन होता है, जिसमें लोग सीमा पार रह रहे अपने रिश्तेदारों से फैंसिंग के पास खड़े होकर मिलते हैं और बातचीत करते हैं. बीएसएफ की देखरेख में होने वाला ये आयोजन बंगाली त्योहार बोइशाख के दिन होता है.

मिलन के दिन लोग अपने रिश्तेदारों के लिए खाने पीने की चीजें भी लाते हैं और इन्हें फेंककर दूसरी तरफ पहुंचाते हैं. इस मेले में सैकड़ों लोग हिस्सा लेते हैं. हालांकि, 2023 में आई ईटीवी भारत की एक खबर में बताया गया था कि कोविड और चुनावों की वजह से पिछले चार साल से इस मेले का आयोजन नहीं किया गया है.

Advertisement

यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि छह साल से ज्यादा पुराने वीडियो को अभी का बताकर बांग्लादेश में चल रही हिंसा से जोड़ा जा रहा है. हालांकि, ऐसी खबरें जरूर आई हैं कि हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल में स्थित बांग्लादेश बॉर्डर से सैकड़ों लोगों ने भारत में घुसने की कोशिश की थी. लेकिन, बीएसएफ के अनुसार, इन लोगों में से कोई अंदर नहीं घुस पाया क्योंकि भारत की सीमाएं पूरी तरह सील हैं. बांग्लादेश की बार्डर फोर्स इन लोगों को वापस ले गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement