scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: तस्वीर में पीएम मोदी के साथ दिख रहे व्यक्ति जॉर्ज सोरोस नहीं हैं

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि फोटो में दिख रहे व्यक्ति जॉर्ज सोरोस नहीं बल्कि अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री और डिप्लोमेट हेनरी किसिंजर हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस तस्वीर में पीएम मोदी के साथ दिख रहे व्यक्ति अमेरिकी बिजनेसमैन और इन्वेस्टर जॉर्ज सोरोस हैं.
Social media users
सच्चाई
फोटो में दिख रहे व्यक्ति जॉर्ज सोरोस नहीं बल्कि अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री और डिप्लोमेट हेनरी किसिंजर हैं.

क्या जिस जॉर्ज सोरोस के सहारे मोदी सरकार, गांधी परिवार को घेर रही है, उन्हीं के साथ प्रधानमंत्री ने तस्वीर खिंचवाई है? सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो के साथ कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. इस फोटो में पीएम मोदी को गार्डन में एक बुजुर्ग व्यक्ति से बातचीत करते देखा जा सकता है.

 

फैक्ट चेक

फोटो के साथ तंज करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “जॉर्ज सोरॉस के साथ मिल कर घुट घुट कर षड्यन्त्र बनाते 'ट्रैटर ऑफ दि हाईएस्ट ऑर्डर' - राहुल गांधी!”. इस दावे के साथ इस तस्वीर को एक्स  और फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

 

दरअसल, आजकल अमेरिकी बिजनेसमैन और इन्वेस्टर जॉर्ज सोरोस भारतीय राजनीति का हिस्सा बने हुए हैं. बीजेपी ने लोकसभा में कांग्रेस पार्टी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आरोप लगाए हैं कि उन्होंने भारत को अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस जैसी 'अंतरराष्ट्रीय ताकतों' के साथ मिलीभगत की है. जॉर्ज सोरोस, ओपन सोसाइटी फाउंडेशन (OSF) नाम का एक एनजीओ चलाते हैं. एक तरफ कहा जाता है कि ये संस्था दुनियाभर में लोकतंत्र को बचाने, मानवाधिकार, और खुले समाज के लिए फंडिग करती है. वहीं सोरोस पर ये आरोप भी लगते हैं कि वो अपनी संपत्ति का इस्तेमाल करके अर्थव्यवस्थाओं को अस्थिर करने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि फोटो में दिख रहे व्यक्ति जॉर्ज सोरोस नहीं बल्कि अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री और डिप्लोमेट हेनरी किसिंजर हैं.

कैसे पता की सच्चाई?

फोटो को एक बार रिवर्स सर्च करने पर ही इसकी सच्चाई सामने आ गई. हमें डेक्कन हेराल्ड की एक खबर मिली जिसमें ये फोटो मौजूद है. खबर में बताया गया है कि ये फोटो 22 अक्टूबर 2019 की है जब पीएम मोदी दिल्ली में अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर से मिले थे.

इसी दिन पीएम मोदी ने भी एक्स पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा था कि उनकी किसिंजर से मुलाकात हुई.


 

एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, ये मुलाकात जेपी मॉर्गन अन्तर्राष्ट्रीय काउंसिल मीट के दौरान दिल्ली में हुई थी. इस मीटिंग में पीएम मोदी ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम जॉन होवार्ड से भी मिले थे.

 

खबरों के अनुसार, किसिंजर को जानने वाले कहते हैं वो पीएम मोदी के प्रशंसक थे. वो मोदी के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के मजबूत रिश्तों की वकालत करते थे. खराब स्वास्थ्य होने के बावजूद पिछले साल वो मोदी का भाषण सुनने के लिए वॉशिंगटन पहुंचे थे.

लेकिन, खबरों के अनुसार, एक समय किसिंजर को भारत का धुर विरोधी माना जाता था. 1971 के भारत-पाक युद्ध में तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन और उनके सुरक्षा सलाहकार किसिंजर पाकिस्तान के साथ खड़े दिखाई दिए थे. बताया जाता है कि दोनों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया था. नवंबर 2023 में 100 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.

Advertisement

यहां हम इस बात की पुष्टि नहीं करते कि पीएम मोदी काभी जॉर्ज सोरोस से मिले हैं या नहीं. लेकिन वायरल तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति जॉर्ज सोरोस नहीं हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement