scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: सड़क पर पेशाब कर रहे शख्स को इंदौर नगर निगम ने ऐसे सबक सिखाया? ये है असल कहानी

सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति का एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल है, जिसे इंदौर का बताया जा रहा है. वीडियो में एक नीले रंग का पानी का टैंकर उसके ठीक बगल में आकर खड़ा हो जाता है और शख्स पर पाइप से पानी की तेज बौछार करने लगता है. जानें आज तक के फैक्ट चेक में वीडियो की सच्चाई...

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो इंदौर का है जहां सड़क पर पेशाब कर रहे एक व्यक्ति पर नगर निगम की गाड़ी ने पानी की बौछार करके सबक सिखाया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पेरू की राजधानी लीमा का है.

सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति का एक वीडियो इस वक्त काफी वायरल है. वीडियो में काले कपड़े पहना ये शख्स पेशाब कर ही रहा होता है कि एक नीले रंग का पानी का टैंकर उसके ठीक बगल में आकर खड़ा हो जाता है. इसके बाद टैंकर पर मौजूद लोग इस शख्स पर पाइप से पानी की तेज बौछार करने लगते हैं. शख्स दीवार से हटकर पानी की धार से दूर जाने की कोशिश करता है, लेकिन टैंकर वाले पानी डालना बंद ही नहीं करते. 

वीडियो शेयर करने वालों के मुताबिक ये इंदौर की घटना है, जहां सड़क पर पेशाब कर रहे एक शख्स को नगर निगम की गाड़ी ने इस तरह सबक सिखाया. 

बता दें कि केंद्र सरकार ने 17 जुलाई को वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे घोषित किये थे, जिनमें मध्य प्रदेश के इंदौर ने लगातार आठवीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता है. 

ऐसे ही एक वायरल पोस्ट का कैप्शन है, “वीडियो में एक व्यक्ति सड़क किनारे पेशाब कर रहा होता है तभी इंदौर नगर निगम की गाड़ी आकर उसी पर विसर्जन कर देती है.”

Fact Check

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये इंदौर तो क्या, भारत का ही वीडियो नहीं है. दरअसल, ये पेरू की राजधानी लीमा की घटना है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 15 मार्च, 2025 के एक पोस्ट में मिला. यहां इसे एक स्पैनिश न्यूज चैनल ने शेयर किया था. 

Advertisement

थोड़ा और खोजने पर हमें ये वीडियो दक्षिण अमेरिका के कई न्यूज आउटलेट्स के सोशल मीडिया पोस्ट्स में मिला. इनमें इस घटना को दक्षिण अमेरिकी देश पेरू की राजधानी लीमा का बताया गया है. 

इसके बाद हमें इस बारे में 15 मार्च को छपी एक खबर मिली. इसमें बताया गया है कि पेरू में जब एक आदमी सड़क किनारे पेशाब कर रहा था, तो वहां से एक पानी का टैंकर निकल रहा था. जब टैंकर में बैठे लोगों की इस आदमी पर नजर पड़ी तो उन्होंने उस पर पाइप से पानी डालना शुरू कर दिया. इसके बाद शख्स वहां से जाने लगा, लेकिन लोगों ने टैंकर से पानी डालना बंद नहीं किया और शख्स को पूरी तरह भिगो दिया. 

स्ट्रीट व्यू में ऐसा दिखता है ये इलाका 

घटना के बेहतर क्वालिटी वाले वीडियो में सड़क के दूसरे किनारे पर एक इमारत दिखाई दे रही है, जिस पर ‘Cinemark’ लिखा हुआ है. ‘Cinemark’, एक मल्टीप्लेक्स  चेन है.

गूगल मैप्स पर हमने लीमा के इस 'Cinemark' मूवी थिएटर को खोज निकाला. इसके स्ट्रीट व्यू को देखकर साफ पता चलता है कि वायरल वीडियो इसी जगह का है. 

 

साफ है, पेशाब कर रहे व्यक्ति पर पानी डालते टैंकर के इस वीडियो का इंदौर या भारत से कोई लेना-देना नहीं है. 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement