साजिद खान की फिल्म 'हमशकल्स' ने रिलीज के पहले तीन दिनों में 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एनलिस्ट ने तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी दी कि फिल्म ने शुक्रवार को 12.50 करोड़, शनिवार को 12.59 करोड़ और रविवार को 15.04 रुपये कमाए.
#Humshakals Fri 12.50 cr, Sat 12.59 cr, Sun 15.04 cr. Total: ₹ 40.13 cr nett. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 23, 2014
गौरतलब है कि ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म की आलोचना की है. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है.
सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर, तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता और बिपाशा बसु अभिनीत यह फिल्म 75 करोड़ रुपये के बजट से बनी है.
फॉक्स स्टार स्टूडियोज और वासु भगनानी के सह-उत्पादन ने पहले ही 45 करोड़ रुपये के अपने सैटेलाइट और संगीत अधिकार बेच दिए हैं.