scorecardresearch
 

खराब रेटिंग के बाद भी फिल्म 'हमशकल्स' की बॉक्स ऑफिस पर चांदी, तीन दिन में कमाए 40 करोड़

साजिद खान की फिल्म 'हमशकल्स' ने रिलीज के पहले तीन दिनों में 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एनलिस्ट ने तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
'हमशकल्स' का पोस्टर
'हमशकल्स' का पोस्टर

साजिद खान की फिल्म 'हमशकल्स' ने रिलीज के पहले तीन दिनों में 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ट्रेड एनलिस्ट ने तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी दी कि फिल्म ने शुक्रवार को 12.50 करोड़, शनिवार को 12.59 करोड़ और रविवार को 15.04 रुपये कमाए.

गौरतलब है कि ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म की आलोचना की है. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है.

पढ़ें फिल्म हमशकल्स का रिव्यू

सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर, तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता और बिपाशा बसु अभिनीत यह फिल्म 75 करोड़ रुपये के बजट से बनी है.

फॉक्स स्टार स्टूडियोज और वासु भगनानी के सह-उत्पादन ने पहले ही 45 करोड़ रुपये के अपने सैटेलाइट और संगीत अधिकार बेच दिए हैं.

Advertisement
Advertisement