प्रभुदेवा की फिल्म 'आर...राजकुमार' का पहला सांग “गंदी बात” रिलीज हो गया है. सांग पूरी तरह से प्रभु देवा स्टाइल है. इसे प्रभुदेवा ने ही कोरियोग्राफ किया है. म्युजिक प्रीतम का है, जबकि इसे मीका सिंह और कल्पना पटवारी ने गाया है. सोनाक्षी सिन्हा पानी में गोता लगाकर बाहर निकल रही हैं तो शाहिद कपूर एकदम टपोरी अंदाज में नजर आ रहे हैं.

गाने में चारमी कौर भी नजर आ रही हैं. गाने को एक्स फैक्टर देने के लिए प्रभु देवा भी इसमें मौजूद है और वे शाहिद के साथ जमकर नाच भी रहे हैं. पिछले कुछ समय से प्रभुदेवा जितना कैमरे के पीछे रहे हैं, उतना ही वह आगे भी रहे हैं. इससे पहले वे बॉस के गाने में अक्षय कुमार के भी साथ नजर आए थे.
खास यह कि शाहिद कपूर की पिछली फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी हैं. यह गाना सुनने में मजेदार और फुलटू धमाल है. इसे 'आर...राजकुमार' की अच्छी शुरुआत तो कह ही सकते हैं. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है.