scorecardresearch
 

संजीवनी का फर्स्ट प्रोमो, सुरभि-नमित की 'लव हेट' रिलेशनशिप करेगी फुल एंटरटेन

मोस्ट पॉपुलर मेडिकल ड्रामा संजीवनी का रीबूट एक बार फिर तहलका मचाने के लिए तैयार है. शो का फर्स्ट प्रोमो रिलीज हो गया है. प्रोमो में मोहनीश बहल ने पूरी स्टारकास्ट को इंट्रोड्यूस कराया और हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी है.

Advertisement
X
संजीवनी की स्टारकास्ट
संजीवनी की स्टारकास्ट

मोस्ट पॉपुलर मेडिकल ड्रामा संजीवनी का रीबूट एक बार फिर तहलका मचाने के लिए तैयार है. शो का फर्स्ट प्रोमो रिलीज हो गया है. प्रोमो में मोहनीश बहल ने पूरी स्टारकास्ट को इंट्रोड्यूस कराया और हॉस्पिटल के बारे में जानकारी दी है. प्रोमो में सुरभि चंदाना और नमित खन्ना की लव हेट रिलेशिप देखने को मिलेगी. दोनों की ये खट्टी-मीठी तकरार लोगों को बेशक एंटरटेन करने वाली है. शो फिर से पुरानी यादें ताजा कर देगा.

शो के बारे में बात करें तो सुरभि डॉक्टर इशानी का किरदार अदा करेंगी. वहीं नमित खन्ना के किरदार का नाम होगा डॉक्टर रोहित रॉय. इस साल वर्ल्ड डॉक्टर्स डे के मौके पर संजीवनी का पहला लुक सामने आया था और इसका पहला टीजर भी पहले ही जारी हो चुका है.

View this post on Instagram

Advertisement

Welcome to #Sanjivani 😊⠀ ⠀ Starts 12th August, 7:30pm only on StarPlus⠀ ⠀ ⠀ @mohnish_bahl @namitkhanna_official @officialsurbhic @sayantanighosh0609 @gurdippunjj @rashmisingh_09 @siddharthpmalhotra

A post shared by StarPlus (@starplus) on

बता दें कि संजीवनी 2 स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होगा. शो 12 अगस्त से शाम 7.30 बजे शुरू होगा. स्टारप्लस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का प्रोमो रिलीज किया गया है. कुछ समय पहले संजीवनी 2 के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ ने इस शो के बारे में बात करते हुए कहा था कि कैसे संजीवनी 2, सीरियल संजीवनी और दिल मिल गए से बिल्कुल अलग होगा. उन्होंने कहा था, "संजीवनी और दिल मिल गए इंटर्न्स की कहानी पर फोकस करता था. शो में आप रेजिडेंट डॉक्टर्स की कहानी देखेंगे. डॉक्टर्स हॉस्पिटल में सर्जरी कर सकते हैं जबकि इंटर्न्स नहीं कर सकते."

ओरिजनल सीरीज 2002 में आई थी. गुरदीप कोहली, मोहनीश बहल, मिहिर मिश्रा और रुपाली गांगुली मुख्य भुमिकाओं में थे. इसके बाद शो का सीक्वल दिल मिल गए भी रिलीज हुआ था.   

Advertisement
Advertisement